35.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,किसानों का गोदाम से अनाज एवं मोटर साईकिल चोरी करने वाला चोर गिरोह पुलिस गिरफ्त में

जबलपुर।किसानों का गोदाम से अनाज एवं मोटर साईकिल चोरी करने वाला चोर गिरोह पुलिस गिरफ्त में, चुराई हुई 45 बोरी मूंग एवं नगद 1 लाख 42 हजार रुपये तथा घटना मे प्रयुक्त दो मोटर साईकिल, मोबाईल एक लोडिंग वाहन छोटा हाथी जब्त

अपराध जिनमें गिरफ्तारी की गयी-

थाना मझगवॉ अपराध क्रमांक 305/22 धारा 380 भा.द.वि. ,

थाना सिहोरा अपराध क्रमांक 621/22 धारा 457,380 भा.द.वि. ,अप.क्र. 616/22 धारा 379 भा.द.वि. ,

थाना खितौला , अप.क्र. 230/22 धारा 457,380 भा.द.वि. ,

नाम पता गिरफ्तार आरोपी:

1. प्रद्मुन बर्मन उर्फ रोहित बर्मन पिता टिल्लू बर्मन उम्र 24 वर्ष निवासी लटूआ थाना सिहोरा

2. राहुल भूमिया पिता बिहारी भूमिया उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम लटूआ थाना सिहोरा

3. मिन्टू पटैल उर्फ सुरेश पटैल पिता सोने लाल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम लटूआ थाना सिहोरा

4. धनराज बर्मन उर्फ अकिंत बर्मन पिता गणेश प्रसाद बर्मन उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम घाट सिमरिया थाना खितौला

5. सत्यम बर्मन पिता निरजन बर्मन उम्र 19 वर्ष निवासी घाट सिमरिया थाना खितौला

6. संजय पटैल उर्फ भूरा पिता लखन पटैल उम्र 26 वर्ष निवासी लटूआ थाना सिहोरा

घटना विवरण- दिनांक 07/08/22 को ग्राम खुडावल , दिनांक 09/08/22 को ग्राम आलसूर सिमरिया , दिनांक 15/08/22 को ग्राम भीखाखेडा , दिनांक 20/08/22 को ग्राम जुनवानी मे किसानों के गोदामों मे रखे गये अनाज को योजनाबांध्द तरीके से ताला तोड कर अनाज चोरी किये जाने की रिपोर्ट थाना सिहोरा , खितौला ,मझगवां में स्थानीय किसानों व्दारा की गई थी जिनकी रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुध्द अपराध पंजीबंध्द कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिध्दार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) व्दारा घटना को गंभीरता लेते हुए आरोपी की पतासाती करते हुये शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शिवेश सिहं बघेल, एवं एसडीओपी सिहोरा श्रीमति भावना मरावी के मार्गदर्शन में एस.डी.ओ.पी. कार्यालय सिहोंरा थाना सिहोरा, खितौला, मझगवां के अधिकारी कर्मचारियों की टीम गठित कर लगायी गयी।

गठित टीम के व्दारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये एवं आस-पास पूछताछ करने पर घटना मे प्रयुक्त लोडिंग वाहन की जानकारी प्राप्त करते हुये संदेही लोडिंग वाहन चालक ंसत्यम बर्मन को अभिरक्षा मे लेते हुये घटना एवं साथियों के संबंध में पूछताछ कर तलाश पतासाजी कर दबिस देते हुये प्रद्मुन बर्मन उर्फ रोहित बर्मन , राहुल भूमिया , मिन्टू पटैल उर्फ सुरेश पटैल , धनराज बर्मन उर्फ अकिंत बर्मन एवं मुख्य आदतन अपराधी भूरा उर्फ संजय पटैल को अभिरक्षा मे लिया गया।

सभी से सघन पूछताछ करने पर पाया गया कि उपरोक्त दिनांक को चोरी कर अनाज का कुछ हिस्सा बटवारा कर अपने पास रखना, शेष अनाज को जबलपुर मंडी मे बेचना एवं बेचने से प्राप्त रुपये को आपस मे बाटंना स्वीकर किया आरोपीगणों की निशा देही पर 45 बोरी मूंग, 1 लाख 42 हजार रूपये नगद तथा घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल, मोबाईल फोन एवं लोडिग वाहन (छोटा हाथी ) जप्त किया गया है।

पूछताछ पर आरोपी धनराज बर्मन उर्फ अंकित बर्मन व्दारा अन्य दो साथी के साथ दिनांक 24/08/22 को थाना सिहोरा अंतर्गत ग्राम बघेली से मोटर साईकिल चोरी करना स्वीकर किया गया । धनराज बर्मन की निशादेही पर चुराई हुई मोटर साईकिल जप्त की गई है।

उल्लेखनीय भूमिका पतासाजी कर आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सिहोरा श्री गिरीश धुर्वे, थाना प्रभारी खितौला श्रीमति जे.मसराम, थाना प्रभारी मझगवां श्री लोकमन प्रसाद अहिवार, , उप निरीक्षक रविन्द्र कनौज ,आरक्षक. नीरज चौरसिया एसडीओपी कार्यालय सिहोरा, (सायबर सेल), आरक्षक राजेश पटैल, .हेमन्त पटैल थाना सिहोरा, आरक्षक जितेन्द्र राय , . अमित रैकवार, संदीप व्दिवेदी थाना खितौला, सउनि भैया लाल वर्मा ,आरक्षक .देवराज कौरव, हरि नारायण थाना मझगवां की सराहनीय भूमिका रही ।

Aditi News

Related posts