32.1 C
Bhopal
May 8, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,चलती गाडी में महिला का पर्स चुराने वाले दोनों आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार, कब्जे से मोवाईल व नकद 1 हजार रुपये तथा घटना में प्रयुक्त एक्टीवा जप्त

चलती गाडी में महिला का पर्स चुराने वाले दोनों आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार, कब्जे से मोवाईल व नकद 1 हजार रुपये तथा घटना में प्रयुक्त एक्टीवा जप्त

थाना कैंट अपराध क्रमांक – 172/23 धारा 356,379 ,34 भादवि

नाम पता गिरफतार आरोपी-

(1) अविनाश चौधरी पिता स्व. गेदालाल चौधरी उम्र 20 वर्ष निवासी विंध्यवासिनी मंदिर के पीछे राधाकृष्ण वार्ड हनुमानताल

(2) अरुण चौधरी पिता जमुना प्रसाद चौधरी उम्र 20 वर्ष निवासी 1177/ के सिंधी कैम्प रविदासनगर राधाकृष्ण वार्ड हनुमानताल

 

*जप्ती-* एक वन प्लस कम्पनी का मोवाईल व नकद 1000 रुपये तथा घटना में प्रयुक्त वाहन।

 

*घटना विवरण-* थाना केण्ट में दिनंाक 5-7-23 की रात श्रीमती दीप्ती सराफ उम्र 53 वर्ष निवासी अर्पित अपार्टमेण्ट नागरथ चौक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह मेडिसन काम्पलेक्स शास्त्री ब्रिज मे ंओरिकेन डिस्ट्री ब्यूटर्स के नाम पर दवाई की दुकान चलाती है दिनंाक 3-7-23 की अपने लड़के प्रदुम्न सराफ के साथ स्कूटी पर पीछे बैठकर सदर होते हुये अपने घर जा रही थी रात 8-30 बजे आफिसर मैस के पास पहुॅचे तभी पीछे से एक्टिवा 4 जी भूरे रंग में 2 लड़के आये और हमारी गाड़ी की साईड में गाड़ी धीमी करके उसे धक्का देकर उसके हाथ से पर्स को पीछे बैठे लड़के ने छुड़ा लिया और पुल नम्बर 3 के तरफ भाग गये। हम लोगों ने कुछ देर तक पीछा किया उसी दौरान उनकी गाड़ी की नम्बर देखा गाड़ी का नम्बर एमपी 20 एस एस 0189 है उसके पर्स में एक वन प्लस कम्पनी का मोबाइल तथा नगदी 2-3 हजार रूपये रखे थे। दोनो लड़कों की उम्र लगभग 20-22 वर्ष होगी जो दुबले पतले सांवले थे। रिपेार्ट पर अपराध क्रमांक 172/23 धारा 379, 356 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) एवं प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक कैंट /उ.पु.अ. मुख्यालय श्री तुषार सिंह के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी कैंट उप निरीक्षक गणपत मर्सकोले के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

गठित टीम को पतासजी के दौरान घटना में प्रयुक्त वाहन श्रीमति सरोज चौधरी के नाम पर रजिस्टर्ड होना पाया श्रीमति सरोज चौधरी ने पूछताछ करने पर बताया कि उक्त वाहन को उसका बेटा अविनाश चौधरी अपने साथी अरुण चौधरी के साथ लेकर सदर गया था। दोनों संदेही अविनाश चौधरी एवं साथी अरुण चौधरी को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ करने पर दोनों ने उक्त घटना करना स्वीकार करते हुये बताया कि पैसे की तंगहाली के कारण उक्त घटना को अंजाम दिया था । आरोपियो द्वारा चोरी किया हुआ पर्स सिद्ध बाबा पहाडी के पास नाले में फेकना तथा मोबाईल एवं 1 हजार रूपये नगद घर में छिपाकर रखना तथा शेष रूपये खर्च कर देना बताया । आरोपियों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त वाहन एक्टीवा एमपी 20 एस.एस. 0189 तथा चुराया हुआ एक वन प्लस कम्पनी का मोवाईल व नकद 1000 रुपये जप्त करते हुये दोनों आरोपियों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

 

*उल्लेखनीय भूमिका-* चलती गाडी में महिला का पर्स चुराने वाले दोनों आरोपियेां को पकड़ने में थाना प्रभारी केन्ट उप निरीक्षक गणपत मर्सकोले ,उप निरीक्षक गौरीशंकर यादव, प्रधान आरक्षक जयप्रकाश, आरक्षक नरेन्द्र, दिनेश, शक्ति नरेश भलावी रामकृष्ण की सराहनीय भूमिका रही ।

Aditi News

Related posts