34.5 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,थाना माढेाताल अंतर्गत कटंगी बायपास एवं कोतवाली अंतर्गत सरस्वती कालोनी में लूट करने वाले दोनों लुटेरे पकड़े गये, छीने हुये 2 मोबाईल नगद 500 रूपये, 2 जैकिट तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल एवं 1 चाकू जप्त

थाना माढेाताल अंतर्गत कटंगी बायपास एवं कोतवाली अंतर्गत सरस्वती कालोनी में लूट करने वाले दोनों लुटेरे पकड़े गये, छीने हुये 2 मोबाईल नगद 500 रूपये, 2 जैकिट तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल एवं 1 चाकू जप्त

*नाम पता गिरफ्तार आरोपी -*

1-अक्षय उर्फ अज्जू पटेल पिता मगन पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी बंधैया मोहल्ला थाना गोहलपुर

 

2-विशाल पिता स्व.सत्यनारायण विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी चेरीताल राजीव नगर थाना कोतवाली

 

*जप्ती -* एक वीवो कंपनी का नीले रंग का मोबाईल, एक रियल मी कंपनी का स्लेटी रंग का मोबाईल, दस्तावेज सहिंत 500/- रुपए नगद व दो जैकेट कुल कीमती 24500/- रुपए के तथा घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की हीरो होंडा सी.बी.जेड मोटर साईकिल व एक बटनदार चाकू

 

*घटना विवरण* – थाना माढ़ोताल में दिनाँक 29/10/2022 को सारांश शुक्ला उम्र 25 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी थाना अधारताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनाँक 25/10/2022 को वह अपनी नानी को मेडीकल अस्पताल से भर्ती कराने के पश्चात अपने भाई अथर्व शुक्ला के साथ बाईक से वापिस घर जा रहा था । 25-26/10/2022 की दरम्यानि रात्रि 01.00 बजे हम लोग जब कटंगी वाईपास ओवर ब्रिज से नीचे उतरे तथा करन बिहार टायर सर्विस के सामने पहुँचे तभी रोड किनारे खड़े दो लड़को ने हाँथ से इशारा कर रोका तो अथर्व ने मोटर साईकिल रोक दी, उनमें से एक लड़के ने जेब से चाकू निकालकर अथर्व को डराते हुए हमारी मोटर साईकिल से दो बॉटल पेट्रोल निकालकर पास मे खड़ी अपनी काले रंग की बिना नंबर की सी.वी जेड मोटर साईकिल में डाला फिर उसी लड़के ने अथर्व के गले में चाकू अड़ाया और उन दोनों ने हम दोनो भाईयों से कहा कि तुम्हारे पास जो कुछ है निकालकर दे दो नही तो जान से खत्म कर देगें, तब उसने अपनी जेब से निकालकर एक वीवो कंपनी का नीले रंग का मोबाईल व एक रियल मी कंपनी का स्लेटी रंग का मोबाईल तथा पीले रंग का पर्स जिसमें 500 रूपये नगद, पेनकार्ड, आधारकार्ड, विजिटिंग कार्ड रखे हुए थे उन व्यक्तियों को दे दिये फिर उन्होंने हम दोनो भाईयो की जर्किन मांगी तब उसने अपनी काले रंग की जर्किन तथा छोटे भाई अथर्व ने अपनी हरे रंग की जर्किन उतारकर उन्हे दे दी, जाते जाते उनमे से एक लड़के ने हमारी मोटर साईकिल की चाबी निकालकर अपने जेब मे रखकर ले गया । दोनों अपनी मोटर साईकिल से कंटगी वाईपास की ओर भाग गये। रिपोर्ट पर थाना माढ़ोताल में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध .695/22 धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

घटित हुई घटना को गंभीरता से लेते हुए *पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा अज्ञात आरोपियों की तलाश पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु आदेशित किए जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक (शहर-दक्षिण) श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री तुषार सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माढ़ोताल श्रीमति रीना पांडे शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित टीम गठित कर लगायी गयी।

गठित टीम को दौरान तलाश पतासाजी के पाटन बायपास रोड के पास बिना नम्बर की काले लाल रंग की हीरो होंडा सीबीजेड मोटर सायकिल लिये दो लड़के दिखे जो पुलिस को देखकर मोटर सायकिल चालू कर भागने का प्रयास किए जिन्हे घेराबंदी करते हुए रोका गया । उक्त दोनो लड़कों का हुलिए के आधार पर पहचान की गई जो दिनाँक 26/10/2022 को रात्रि में कटंगी बायपास पर लूट किए थे । उक्त दोनों ने नाम पता पूछने पर अपना नाम अक्षय उर्फ अज्जू पटेल निवासी बंधैया मोहल्ला थाना गोहलपुर तथा विशाल विश्वकर्मा निवासी चेरीताल राजीव नगर थाना कोतवाली बताते हुये सघन पूछताछ करने पर दिनाँक 26/10/2022 को कटंगी बायपास के पास से 2 युवको से मोबाईल एवं पर्स छीनना तथा दिनॉक 28-10-2022 को एक व्यक्ति से लिफ्ट लेकर पारिजात बिल्डिंग के पीेछे सरस्वती कालोनी के अंदर वाली गली में ले जाकर मारपीट करते हुये मोटर सायकिल, सोने की 2 बाली तथा पर्स जिसमे नगद 700 रूपये रखे थे छीनना स्वीकार किया , जिसके सम्बंध में थाना कोतवाली दिनॉक 29-10-2022 को रूपसिंह चौहान उम्र 45 वर्ष निवासी न्यूरामनगर अधारताल के द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी गयी कि दिनॉक 28-10-2022 की रात में मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एन ए 2539 बल्देवबाग की ओर से अधारताल घर जाते समय रात लगभग 12 बजे गोपाल बाग यूनियन बैंक के पास 2 अज्ञात लड़के मिले और उसकी गाड़ी रोके बोले कि हमारा दोस्त बीमार है हमे घर परिजात बिल्डिंग सरस्वती कालोनी तक छोड़ दो तो वह उन दोनो लड़कों केा अपनी गाड़ी में पीछे बैठाकर उनके बताये रास्ते से पारिजात बिल्डिंग के पीेछे सरस्वती कालोन के अंदर वाली गली में ले गया तथा दोनों के कहने पर उसने गाड़ी रोका तभी दोनेां लड़के उसे पकड़कर हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे, एक लड़के ने उसका वायां हाथ मरोड़ कर पीठ पर टिका दिया तथा दूसरे लड़के ने उसकी कान मे पहनी हुई सोने की 2 बाली तथा उसकी जेब में रखा काले रंग का पर्स निकाल लिया, दोनों लडकों ने उसे गिरा दिया एवं उसकी मोटर सायकिल लेकर भाग गये।

आरोपियों के कब्जे से छीना हुआ एक वीवो कंपनी का नीले रंग का मोबाईल कीमती 10000/- रुपए, एक रियल मी कंपनी का स्लेटी रंग का मोबाईल कीमती 14000/- रुपए दस्तावेज सहिंत 500/- रुपए नगद व दो जैकेट कुल कीमती 24500/- रुपए के तथा घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की हीरोहोंडा सी.बी.जेड मोटर साईकिल व एक बटनदार चाकू जप्त करते हुये दोनो आरोपियों को थाना माढेाताल के प्रकरण में विधिवित गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है, कोतवाली पुलिस द्वारा छीने हुये मशरूका की बरामदगी हेतु आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है।

 

*उल्लेखनीय भूमिका -* लुटेरों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी माढ़ोताल श्रीमति रीना पांडे शर्मा, उप निरीक्षक नीलेश पोर्ते, उप निरीक्षक यदुवंश मिश्रा, सउनि नेतराम चौधरी, सउनि बसोरीलाल, आरक्षक शशि प्रकाश, आरक्षक दिनेश दुबे, आरक्षक सचिन जैन की सराहनीय भूमिका रही ।

Aditi News

Related posts