34.5 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,नकबजनी के प्रकरण में 5 हजार रूपये का फरार ईनामी शातिर नकबजन हीरालाल चौधरी पकड़ा गया

नकबजनी के प्रकरण में 5 हजार रूपये का फरार ईनामी शातिर नकबजन हीरालाल चौधरी पकड़ा गया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से) द्वारा चेारी, नकबजनी, एवं मारपीट तथा अन्य भादवि एवं माईनर एक्ट के प्रकरणों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी एवं थानों में लंबित वारंटों की तामीली हेतु आदेशित करते हुये फरार आरोपियेां की गिरफ्तारी पर ईनाम भी उद्घोषित किया गया है ।
थाना प्रभारी गोराबाजार श्री विजय परस्ते ने बताया कि थाना गोराबाजार में दिनॉक 3-2-23 को जिनी मौर्य निवासी कजरवारा ने अज्ञात आरोपी द्वारा सूने मकान के दरवाजे एवं अलमारी का ताला तोडकर नगद 1 लाख सहित सोने चांदी के जेवर कीमती 6 लाख रूपये के चोरी जाने की रिपोर्ट की थी, रिपोर्ट पर अपराध क्रमंाक 68/2023 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पतासाजी करते हुये 3 आरोपियों 1. सुर्रू उर्फ सुरेश चौधरी पिता रामअवतार चौधरी उम्र 43 वर्ष निवासी बाबा टोला काली मंदिर के पास थाना हनुमानताल, 2. प्रदीप कोरी पिता स्व. केशव कोरी उम्र 36 वर्ष निवासी फकीरचंद अखाडे के पीछे थाना हनुमानताल, 3. करन उर्फ कौशल अहिरवार पिता गोविन्द अहिरवार उम्र 19 वर्ष निवासी कोरी मोहल्ला बाबा टोला थाना हनुमानताल को गिरफ्ार किया गया था, प्रकरण का एक और आरोपी हीरालाल चौधरी निवासी जानकीदास मंदिर के पास बाबा टोला का फरार था जिसकी गिरफ्तारी हेतु हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गयी किन्तु गिरफ्तारी नहीं की जा सकी।
फरार आरोपी हीरालाल चौधरी पिता मोतीलाल चौधरी उम्र 33 वर्ष निवासी जानकीदास मंदिर के पास बाबा टोला हनुमानताल को गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले या गिरफ्तारी मे सहयोग प्रदान करने वाले को 5000/- (पॉच हजार रूपये) के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की उद्द्योषणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा की गयी ।
आज दिनॉक 6-4-23 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर फरार ईनामी आरोपी हीरालाल चौधरी को क्राईम ब्रंाच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, राजेन्द्र बिलोहा, आरक्षक मोहित उपाध्याय, वीरेन्द्र ंिसह, मुकुल गौतम के द्वारा पकडा गया है। हीरालाल चौधरी से औरे चोरी एवं नकबजनी की वारदातों के सम्बंध में पूछताछ जारी है जिसे प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर दिनॉक 7-4-23 को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

Aditi News

Related posts