34.5 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,नशीले इंजेक्शन एवं अवैध हथियारों के कारोबार मे लिप्त 21 आरोपियेां के विरूद्ध प्रकरण दर्ज   02 गिरफ्तार, शेष फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश

नशीले इंजेक्शन एवं अवैध हथियारों के कारोबार मे लिप्त 21 आरोपियेां के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

02 गिरफ्तार, शेष फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश

230 नग नशीले इंजैक्शन, देशी 1 कट्टा, 4 कारतूस, 9 सुअरमार बम, 1 तलवार, 2 चाकू जप्त

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ एवं शराब की तस्करी तथा नशीले इंजैक्शन तथा अवैध अस्त्र शस्त्र के कारोबार मे लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

 

आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना हनुमानताल एवं पुलिस लाईन की टीम द्वारा 2 आरोपियो को नशीले इंजैक्शन एवं अवैध हथियारों के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।

 

थाना प्रभारी हनुमानताल श्री उमेश गोल्हानी ने बताया कि आज दिनॉक 6-11-22 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मोहरिया में एक व्यक्ति जिसकी उम्र 40-45 वर्ष है, एक देशी कट्टा लिये नशीले इंजैक्शन बेचेन की फिराक में खडा हुआ है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देते हुये घेराबंदी कर मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्ति को पकडा जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम बबलू उर्फ मोह. रफीक उम्र 42 वर्ष निवासी मोहरिया कादरी कम्पाउंड की गली थाना हनुमानताल बताया जो तलाशी लेने पर हाथ में लिये हुये थैले के अंदर काले रंग की पॉलीथीन में लेजेसिक इंजैक्शन 2 एमएल के 200 नग एवं फेनेरेमाईन मेैलेट इंजैक्शन पैकएविल 20 एमएल के 10 नग कीमती 5800 रूपये के रखे एवं अपनी कमर में एक देशी कट्टा जिसमे 1 कारतूस लोड है खोंसे तथा एक कारतूस जेब मे रखे मिला, जिसे जप्त कर पूछताछ करते हुये बबलू उर्फ मोह. रफीक के घर की तलाशी ली गयी जो अपने घर की किचिन मे एक बाल्टी में 9 सुअरमार बम रखे मिले तथा घर के कमरे में एक प्लास्टिक के पाईप से पिघलाकर बनाया हुआ तलवार का कव्हर जिसमें 1 तलवार रखी हुई मिली , इसी प्रकार कमरे के छज्जे के उपर एक चितकबरे थैले को खोलकर देखने पर उसमें एक बटनदार चाईना चाकू एवं दो नग 12 बोर के जिंदा कारतूस रखे मिले । आरोपी से सुअरमार बम, तलवार, बटनदार चाकू जप्त करते हुये नशीले इंजेक्शन, बम एवं कट्टा के संबंध में पूछताछ की गयी जिसने बताया कि वह नशीले इंजेक्शनों का कारोबार मोतीनाला के रहने वाले शहजाद कंजा, एवं कंजे का भांजा साजिद, तथा साथी तौहीद, मंसूर उर्फ पापा, तौसीफ अनवर, गोल्डी, सज्जाद, अकरम, भैय्या लंगड, समीर एवं हसीब हकला के साथ करता था तथा नशीले इंजेक्शन खरीदकर पप्पू सुअर, पप्पू अख्तर चारखंभा, अब्बू पुराना पुल, इरशाद बकरा एवं सिरातल चार खंबा को बेचने के लिये देता था ।

नशीले इंजेक्शनों का काम करने के दौरान शहजाद कंजा के साथ में देशी सुअर मार बम को बनाना तथा देशी कट्टा को शहजाद कंजा से लेना बताया । आरोपी बबलू उर्फ मोह. रफीक की निशादेही पर मोह. नदीम के घर दबिश दी गई जो अपने घर पर मिला जो घर की तलाशी लेने पर सोफे के पीछे एक काले रंग की पलिथीन में लेजेसिक इंजेक्शन 02 एमएल कुल 10 नग एव फेनरेमाईन मैलेट इंजैशन पैकएविल 10 एमएल के 10 नग कीमती 1000 रूपये के एवं गद्दे के नीचे एक बटनदार चाइना चाकू रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी मोह. नदीम ने पूछताछ में अपना पूरा नाम मोह. नदीम उम्र 23 वर्ष निवासी. मोहरिया 08 थाना हनुमानताल बताते हुये इंजेक्शनों को चार खंबा के शेरू उर्फ शेरा एवं महेश से लेना बताया ।

आरोपी बबलू उर्फ मोह. रफीक, मोह. नदीम, शहजाद कंजा, शहजाद कंजा का भांजा, तौहीद, मंसूर उर्फ पापा, तौसीफ, अनवर, गोल्डी, सज्जाद, अकरम, भैया लंगड, समीर, हसीब, पप्पू, पप्पू अख्तर, अब्बू, इरशाद बकरा एवं सिरातल तथा शेरू उर्फ शेरा एवं महेश के विरूद्ध धारा 5/13 म.प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट, एवं 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये शेष फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है।

 

*उल्लेखनीय भूमिका-* नशीले इंजैक्शन एवं अवैध हथियारों के कारोबार मे लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक चंद्रभान सिंह अनसोलिया, प्रधान आरक्षक अजय डबराल, सुधीर ठाकुर, रामजी पाण्डेय, जिला विशेष शाखा में पदस्थ उप निरीक्षक जगन्नाथ यादव तथा पुलिस लाईन में पदस्थ स.उ.नि. राजेश शुक्ला, स.उ.नि. रमाकांत मिश्रा एवं विजय शुक्ला तथा प्रधान आरक्षक आनद तिवारी, की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts