30.1 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर, “ऑपरेशन शिकंजा’’ वाहन चैकिंग के दौरान पकडे गये जानवर का शिकार करने वाले ड्राईवर सहित 3 शिकारी

‘‘ऑपरेशन शिकंजा’’ वाहन चैकिंग के दौरान पकडे गये जानवर का शिकार करने वाले ड्राईवर सहित 3 शिकारी

रायफल जिसमें बायनाकुलर लगा हुआ है एवं 3 कारतूस, तथा जानवर का 2 किलो मांस एवं बिना नम्बर की थार कार जप्त

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को स्थान बदल-बदल कर प्रतिदिन थाना क्षेत्र मे चैकिंग प्वाईट लगाकर बिना नम्बर एवं आडे तिरछे नम्बर लिखे हुये वाहनों में सवार संदिग्ध की चैकिंग हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्रीमति अंकिता खातरकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तिलवारा श्रीमती प्रतीक्षा मार्को द्वारा बरगी हिल्स तिराहे पर वाहन चैकिंग लगायी गयी थी।

आज दिनांक 10-4-23 की रात्रि बरगी हिल्स में वाहन चैंिकंग के दौरान एक बिना नम्बर की काले रंग की नई थार कार कीचड़ से लतपथ आती दिखी जिसे रोका गया तो चालक की बाजू वाली सीट मे बैठा एक व्यक्ति उतरकर भाग गया, कार मे सवार लोगों से नाम पता पूछने पर ड्राईवर ने अपना नाम पिं्रस उर्फ रोहित पटैल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम कुकलाय थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर तथा पीछे बैठे व्यक्तियों ने टीकाराम उर्फ नरेश चौधरी उम्र 35 वषर्, संदीप रजक उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी नोनी करेली थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर बताते हुये पुलिस को देखकर भागने वाले का नाम मुकेश पटैल निवासी गोटेगांव बताये, बिना नम्बर की थार गाड़ी में बैठे व्यक्तियों की तलाशी लेने पर गाड़ी के सामने वाली सीट पर एक प्लास्टिक की पन्नी फ्रीजर का जमा हुआ जानवर का मांस लगभग 2 किलो रखे मिला, पीछे वाली सीट पर बैठे टीकाराम उर्फ नरेश चौधरी एवं संदीप रजक एक 315 बोर की रायफल जिसमें बायनाकुलर लगा है तथा जिसकी मैगजीन में तीन करतूस लोड थे रखे मिले।
पूछताछ पर प्रिंस पटैल ने उक्त रायफल अरविन्द पटैल निवासी देवनगर थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर की तथा बिना नम्बर की थार गाड़ी जितेन्द्र पटैल की होना बताते हुये 2-3 दिन पहले लाट गांव के पास जंगल मंे उक्त रायफल से मुकेश पटैल के साथ मिलकर जंगली जानवर का शिकार कर सभी लोगों द्वारा वहीं पर मांस पका कर खाना तथा बचा हुआ मांस लेकर गोटेगांव जाना बताया।
आरोपियों के कब्जे से एक 315 रायफल जिसमें बायनाकुलर लगा हुआ, 3 कारतूस, एक बैंगनी रंग की पन्नी में रखा लगभग 2 किलो मांस, बिना नम्बर की थार कार जप्त करते हुऐ चारों आरोपियों के विरूद्ध धारा 9/39, 51, 52 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार आरोपी मुकेश पटैल निवासी गोटेगांव की तलाश जारी है।

*उल्लेखनीय भूमिका:–* वाहन चैकिंग के दौरान जानवर का शिकार करने वाले ड्राईवर सहित 3 शिकारियों को पकडने में थाना प्रभारी तिलवारा श्रीमती प्रतीक्षा मार्को, उप निरीक्षक अभिषेक कैथवास, सहायक उप निरीक्षक सोबरन सिंह, प्रधान आरक्षक दिलीप पाठक, उमेश रजक, अजय जैन, आरक्षक हरीश की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts