33.4 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,पैट्रोलपंप पर डकैती डालने की योजना बनाते हत्या के प्रकरण में फरार शातिर बदमाश सतीष यादव सहित गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार, कब्जे से देशी 5 पिस्टल, 1 कट्टा, 6 कारतूस, 10 मोबाईल एवं अल्टो कार जप्त

पैट्रोलपंप पर डकैती डालने की योजना बनाते हत्या के प्रकरण में फरार शातिर बदमाश सतीष यादव सहित गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार, कब्जे से देशी 5 पिस्टल, 1 कट्टा, 6 कारतूस, 10 मोबाईल एवं अल्टो कार जप्त

नाम पता गिरफ्तार आरोपी-* 1-विनय उर्फ सतीश यादव पिता स्व. श्यामराज यादव उर्फ बच्चू यादव उम्र 29 वर्ष निवासी आजाद चौक गोरखपुर

2-कपिल चौरसिया पिता प्रहलाद चौरसिया उम्र 33 वर्ष निवासी सुभाष वार्ड देवरी थाना देवरी जिला सागर

 

3-अमनजीत सिंह संधू पिता रंजीत सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी नत्थूमल स्कूल के पीछे गोरखपुर हाल गुरैया प्लाट मदनमहल

 

4-लक्की उर्फ जयकुमार पिता शैलेन्द्र ठाकुर उम्र 24 वर्ष निवासी ओमदुर्गा सांई मंदिर कंजड़ मोहल्ला थाना बेलबाग

 

5-आयुष समुद्रे पिता महेश कुमार उम्र 22 वर्ष निवासी 783 दुर्गा मंदिर के पास आगा चौक रानीताल थाना लार्डगंज

 

6-अक्षय शर्मा उर्फ अक्की पिता आनंद शर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी 80 बाजार बाग देवरी सागर

 

*जप्ती-* देशी 5 पिस्टल, 1 कट्टा, 6 कारतूस, 10 मोबाईल एवं अल्टो कार जप्त।

 

थाना गोरखपुर में दिनंाक 2-3-23 की देर रात रात्रि में विश्वनीय मुखबिर से सूचना मिली कि थाना गोरखपुर अंतर्गत एम.जी.एम. स्कूल के पीछे अल्टो कार को खडा कर ऊबड़ खाबड़ मैदान के आड़ में लगभग 6-7 व्यक्ति बैठकर किसी पट्रोल पम्प पर डकेैती डालने की योजना बना रहे है, सभी अपने पास फायर आर्म्स रखे है।

सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा, सूचना की तस्दीक एवं सूचना सही पाये जाने पर कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर सुश्री प्रतिष्ठा राठौर के मार्गदर्शन में थाना गोरखपुर एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त 3 टीमें गठित की गयी।

गठित टीम को एम.जी.एम. स्कूल के पीछे खंडहर के ग्राउन्ड मे संदेहियो की घेराबंदी करने हेतु आवश्यक निर्देश एवं योजना क्रियान्वयन की समझाईश देकर मय आर्म्स एम्युनेशन के 3 पार्टियॉ वाहनो से रवाना हुई ं योजना अनुसार पृथक पृथक तीनो पार्टी एमजीएम स्कूल के पीछे के ऊबड-़खाबड़ ग्राउंड के पास पहुंची जहा सभी ने अपने अपने वाहनो को घटना स्थल से थोड़ी दूर रोड पर ही खडा कर दिया एवं पैदल पैदल तीनो पार्टीयांे के द्वारा एमजीएम स्कूल के पीछे मैदान के पास पहुचकर धीमी लाईट की रोशनी मे देखा तो रोड के किनारे एक आल्टो कार क्र. एमपी 15 जेड ए 7681 खडी दिखी एवं ऊबड़खाबड़ ग्राउंड मे 5-6 लोग घेरा बनाकर अपनें हाथ में कट्टा/पिस्टल लेकर आपस मे बातचीत करते दिखाई दिये जो अपनें पास मोबाईल की टार्च जलाकर रखे थे। जिनके थोडा पास जाकर बड़े पत्थरों की आड से आवाज सुनी तो वे आपस मे बाते कर रहे थे कि छोटी घटनाओं को अंजाम देकर परेशान हो गये है, हांडा पेट्रोल पम्प पर रोज बहुत पैसा इकट्ठा हो जाता है तथा वहां पर रात में भीड़ भी नहीं रहती है, आज रात मे हमे पेट्रोल पम्प पर डाका डालना है जिसके लिए अक्षय, अमनजीत तथा लक्की पहले से पेट्रोल पंप में जाकर सीटी बजाकर इशारा करेंगे, मैं, कपिल तथा आयुष तीनो कपिल की आल्टो कार से पहुंच जाएंगे तब अक्षय, अमनजीत और लक्की वहां के लोगों पर कट्टा अड़ा देंगे तथा हम लोग पेट्रोल पंप के गल्ले का पूरा रूपया लूट लेंगें, डकैती के बाद सभी ग्वारीघाट पर रेल्वे अंडर ब्रिज के पास मिलेगे जहा से आल्टो कार से ही मंडला तरफ निकल जायेगे, उक्त बात पर सभी लोग हामी भर रहे थे, योजना के मुताबिक नाली मे पत्थर फेंकनें पर आवाज आनें पर तीनो टीमो ने घेरा डाला, टार्च की रोशनी व स्ट्रीट लाईट मे देखने पर 06 व्यक्ति दिखे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे तीनो टीमो द्वारा घेराबन्दी कर पकडा गया, सभी हाथो मे फायर आर्मस व मोबाईल रखे थे ।

सभी से नाम पता पूछने पर अपने नाम 1-विनय उर्फ सतीश यादव पिता स्व. श्यामराज यादव उर्फ बच्चू यादव उम्र 29 वर्ष निवासी आजाद चौक गोरखपुर बताया जो हाथ मे पिस्टल जिसकी मैग्जीन में 01 जिंदा कारतूस था तथा पैंट की जेब में 03 मोबाईल फोन रखे मिला 2- कपिल चौरसिया पिता प्रहलाद चौरसिया उम्र 33 वर्ष निवासी सुभाष वार्ड देवरी थाना देवरी जिला सागर बताया जो हाथ में 32 बोर की 01 पिस्टल जिसकी मैग्जीन में 01 जिंदा कारतूस लोड है तथा पैंट की जेब में 02 मोबाईल रखे मिला तथा पास मे खडी अल्टो कार स्वयं की होना बताया। 3- अमनजीत सिंह संधू पिता रंजीत सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी नत्थूमल स्कूल के पीछे थाना गोरखपुर हाल पता गुरैया प्लाट मदनमहल बताया जो हाथ में 32 बोर की 01 पिस्टल जिसकी मैग्जीन में 01 जिंदा कारतूस लोड है तथा पैंट की जेब में 01 मोबाईल फोन रखे मिला, 4- लक्की उर्फ जयकुमार पिता शैलेन्द्र ठाकुर उम्र 24 वर्ष निवासी ओमदुर्गा सांई मंदिर के पास कंजड़ मोहल्ला थाना बेलबाग बताया जो 32 बोर की 01 पिस्टल जिसकी मैग्जीन में 01 जिंदा कारतूस लोड है तथा पैंट की जेब में 01 मोबाईल फोन रखे मिला, 5-आयुष समुद्रे पिता महेश कुमार उम्र 22 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर के पास आगा चौक रानीताल थाना लार्डगंज बताया जो 315 बोर का 01 देशी कट्टा जिसके चैंबर में 01 जिंदा कारतूस लोड था पैंट की जेब में 01 मोबाईल फोन रखे मिला। 6-अक्षय शर्मा उर्फ अक्की पिता आनंद शर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी 80 बाजार बाग देवरी सागर बताया जों 32 बोर की 01 पिस्टल जिसकी मैग्जीन में 01 जिंदा कारतूस लोड है तथा पैंट की जेब में 02 मोबाईल फोन रखे मिला ।

आरोपियों के कब्जे से देशी 5 पिस्टल, 1 कट्टा, 6 कारतूस, 10 मोबाईल फोन एवं आल्टो कार जप्त करते हुये आरोपीगयो के विरूद्ध अपराध धारा 399, 402 भादवि, 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

 

उल्लेखनीय है पकडा गया आरोपी सतीष यादव दिवंगत गैंगस्टर विजय यादव का सगा भाई है। सतीष यादव ने 24-4-22 की रात्रि में पीपल मोहल्ला में अपने साथियों साथ पवन बेन एवं सोनू गोंड़ तथा सावन अउआ को अपनी व्ही कम्पनी गेैंग मंे शामिल होकर काम करने हेतु कहा था जिनके द्वारा गैंग मे शामिल लेने से इंकार करने पर, तीनों के साथ लाठी, डण्डे एवं चाकू से मारपीट कर सोनू गौड की हत्या कर दी थी। रिपोर्ट पर थाना गोरखपुर के अपराध क्रमंाक 244/22 धारा 323, 324, 458, 147, 148, 149, 302 भादवि एवं 3(2)(व्हीए) एससी एसटी एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था उक्त प्रकरण मंे सतीष यादव घटना दिनॉक से फरार था, जिसकी गिरफ्तारी पर 4 हजार रूपये का ईनाम पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा उद्घोषित किया गया था। उक्त प्रकरण मे भी सतीष यादव को गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

 

*उल्लेखनीय भूमिका* – डकैती डालने की योजना बनाते आरोपियों केा गिरफ्तार करने में थाना गोरखपुर के उप निरीक्षक शेषनारायण दुबे, बी, बी, सिंह , प्रधान आरक्षक दीपक मिश्रा, रत्नेश राय, सुजीत त्रिपाठी, दिनेश गुर्जर तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, अजय पांडेय, राजेन्द्र बिलौहा, प्रधान आरक्षक ब्रिजेन्द्र कसाना, ब्रम्हप्रकाश मिश्रा, राकेश बहादुर सिंह, हर्षवर्धन शर्मा, आरक्षक मोहित उपाध्याय, वीरेन्द्र सिंह, रंजीत यादव, मुकेश परिहार तथा साइबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल, आरक्षक अरविंद, दीपक की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts