37.1 C
Bhopal
May 7, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,शातिर बदमाश दो साथियों सहित गिरफ्तार, देशी 2 पिस्टल, 3 कारतूस एवं 2 चाइना चाकू जप्त

*शातिर बदमाश दो साथियों सहित गिरफ्तार, देशी 2 पिस्टल, 3 कारतूस एवं 2 चाइना चाकू जप्त*

 

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध अवैध हथियार के कारोबार मे लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना ओमती की टीम द्वारा 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर देशी 2 पिस्टल, 3 कारतूस एवं 2 चाकू के साथ पकडा गया है।

थााना ओमती मे आज दिनांक 3-2-23 की रात क्राईम ब्रंाच केा विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि चौथे पुल के पास तीन युवक हथियार लिये हुये चौथे पुल रेल लाईन के किनारे कोई अपराध करने के उद्देश्य से खड़े हैं सूचना पर क्राईम बं्राच एवं थाना ओमती की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई चौथा पुल के पास मुखबिर के बताये हुलिये के तीनों संदेहियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिन्होनें नाम पता पूछने पर अपने नाम क्रमशः सचिन उपाध्याय उम्र 18 वर्ष निवासी न्यू पानी की टंकी के सामने ग्रीन सिटी मदर टैरेसा नगर थाना माढ़ोताल एवं अभिषेक दुबे उम्र 22 वर्ष निवासी शंकर नगर माढोताल तथा अरूण टोप्पो उम्र 22 वर्ष निवासी कांसाबेल भट्टी टोली थाना कंासाबेल जिला जसपुर छत्तीसगढ़ वर्तमान निवासी शिव मंदिर के पास चण्डालभाटा गोहलपुर बताये जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर सचिन उपाध्याय देशी 1 पिस्टल जिसके चैम्बर मे 1 कारतूस एवं मैग्जीन मे 1 कारतूस लोड है, तथा अभिषेक दुबे एक देशी पिस्टल जिसके मैगजीन में 1 कारतूस लोड है एवं 1 चाइना चाकू तथा अरूण टोप्पो एक चाइना चाकू रखे मिले जिन्हें जप्त करते हुये आरोपी सचिन उपाध्याय एवं अभिषेक दुबे के विरूद्ध पृथक पृथक धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं आरोपी अरूण टोप्पो के विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

*उल्लेखनीय है कि पकड गया आरोपी अभिषेक दुबे थाना ओमती के अपराध क्रमंाक 62/23 धारा 324,34 भादवि एवं थाना बेलबाग के अपराध क्रमंाक 86/23 धारा 436 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट तथा थाना विजय नगर 419/22 धारा 386, 506 भादवि में फरार था उपरोेक्त तीनों प्रकरणों में आरोपी अभिषेक दुबे को विधिवत गिरफ्तार किया गया।*

उपरोक्त पकड़े गए तीनों आरोपियों को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

*उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपियों के अवैध श़स्त्र के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार करने में करने में उप निरीक्षक बुंदेलधर द्विवेदी, सहायक उप निरीक्षक हृदयनारायण, प्रधान आरक्षक रूस्तम सिंह , आरक्षक अजीत, प्रमोद ,ओमनाथ , विक्रम रघुवंशी तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक बालगोविन्द शर्मा, सादिक अली , नीरज तिवारी, आरक्षक जयप्रकाश तिवारी प्रभात परिहार की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts