30.1 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,मान्नीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन ने अपराध समीक्षा बैठक में नशे के कारोबारियों पर दिये कार्यवाही के निर्देश

मान्नीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन ने अपराध समीक्षा बैठक में नशे के कारोबारियों पर दिये कार्यवाही के निर्देश

निर्देशों के परिपालन में जबलपुर पुलिस की नशे के कारोबारियों पर दबिश, मादक पदार्थ एवं अवैध शराब आदि के कारोबार में लिप्त 43 आरोपी गिरफ्तार

4 किलो 900 ग्राम गांजा तथा 70 लीटर कच्ची एवं 302 पाव देशी/अंग्रेजी शराब जप्त

 

मान्नीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिनॉक 8-10-22 को वर्चुअल बैठक के माध्यम से सभी जिलों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई । मान्नीय मुख्यमंत्री द्वारा नशे के कारोबारियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश देते हुये मुख्य रूप से अवैध शराब बेचने वालों, भंडारण, परिवहन तथा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए, साथ ही स्कूल-कॉलेज़ों के आसपास गुमटी, होटलों और दुकानों की सघन चेकिंग करने तथा नशे में संलिप्त गिरोह को ’क्रश’ करने के निर्देश दिए गये हैं।

मान्नीय मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियो को अवैध मादक पदार्थ/अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में दिनॉक 16-10-22 के सुबह 6 बजे से आज दिनॉक 17-10-2022 को सुबह 6 बजे तक शहर एवं देहात थाना प्रभारियों के द्वारा नशे के कारोबारियों पर दबिश देते हुये मादक पदार्थ एवं अवैध शराब आदि के कारोबार में लिप्त 43 आरोपियों को गिरफ्तार कर 4 किलो 900 ग्राम गांजा तथा 70 लीटर कच्ची एवं 302 पाव देशी/अंग्रेजी शराब जप्त की गयी ।

वहीं थाना प्रभारी लार्डगंज श्री मधुर पटेरिया के द्वारा गोलबाजार स्थित महाकौशल हायर सैकेन्ड्री स्कूल में छात्रों को यातायात के नियमों एवं दुपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हैलमेट धारण करने तथा नशे के दुश्परिणामों के सम्बंध में बताया गया।

Aditi News

Related posts