38.2 C
Bhopal
May 10, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,माढेाताल अंतर्गत श्यामजी स्टील एवं जे.आर. इंटरप्राईजेज गोदाम में अनाधिकृत रूप से पटाखे का भण्डारण करने वाले मोहित रामरखवानी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज, गोदाम में रखे 1400 नग कार्टून पटाखे कीमती लगभग 19 लाख रूपये के जप्त

माढेाताल अंतर्गत श्यामजी स्टील एवं जे.आर. इंटरप्राईजेज गोदाम में अनाधिकृत रूप से पटाखे का भण्डारण करने वाले मोहित रामरखवानी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज, गोदाम में रखे 1400 नग कार्टून पटाखे कीमती लगभग 19 लाख रूपये के जप्त

नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री तुषार सिंह ने बताया कि दिनांक 16-10-22 को क्राईम ब्रांच केा विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि अनमोल कमर्शियल पार्क के श्यामजी स्टील एवं जेआर इंटरप्राईजेज गोदाम में अनाधिकृत रूप से भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ बारूदी पटाखे रखे हुये हैं सूचना पर क्राईम ब्रंाच एवं थाना माढोताल पुलिस द्वारा तहसीलदार श्री प्रशांत अग्रवाल के साथ मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, श्यामजी स्टील गोदाम में मोहित रामरखवानी उम्र 31 वर्ष निवासी शांतिनगर दमोहनाका गोहलपुर का मिला जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर गोदाम में लगभग 650 नग कागज के भूरे-खाकी रंग के कार्टून जिनमें ज्वलनशील पदार्थ बारूदी पटाखे जैेसे हरी सुतली बम, राकेट , अनार , फुलझड़ी , चकरी अन्य प्रकार के पटाखे हैं रखे मिले, मोहित ने उक्त माल स्वयं का होना बताते हुये पटाखा भंण्डारण के संबंध मे लायसेंस नहीं होना बताया,। मोहित के कब्जे से 650 नग कार्टून पटाखा कीमती लगभग 9 लाख रूपये के जप्त किये गये, मोहित रामरखवानी ने पूछताछ पर वहीं बने जीआर इंटरप्राईजेज गोदाम में भी अपना माल (ज्वलनशील पदार्थ बारूदी पटाखा) काफी मात्रा मंे भण्डारण करना स्वीकार किया , जीआर इंटरप्राईजेज गोदाम पहुॅचकर चैक करने पर लगभग 750 नग कागज के भूरे-खाकी रंग के कार्टून जिमनें ज्वलनशील पदार्थ बारूदी पटाखे जैसे हरी सुतली बम, राकेट, अनार , फुलझड़ी, चकरी एवं अन्य प्रकार के पटाखे कीमती लगभग 10 लाख रूपये के मिले जिन्हे भी जप्त करते हुये गोदाम सील किया गया। आरोपी मोहित रामरखवानी के विरूद्ध थाना माढ़ोताल मे धारा 285 भादवि के तहत कार्यवाही की गई।

 

*उल्लेखनीय भूमिका-* अवैध रूप से भण्डारण कर रखे पटाखे जप्त करने में उप निरीक्षक नीलेश पोर्ते, यदुवंश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक दयाशंकर सेन, प्रधान आरक्षक हिमलेश, आरक्षक शशिप्रकाश, महेन्द्र, सुदीप एंव क्राईम ब्रंाच के सहायक उप निरीक्षक रामसनेही शर्मा, प्रधान आरक्षक अरविन्द, संतोष, हरिशंकर , आरक्षक राजेश केवट की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts