30.1 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

जबलपुर एसपी. तुषारकांत विद्यार्थी के मार्ग निर्देशन में स्कूल, कालेज एवं अन्य संस्थाओं में ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’’ विषय पर किये जा रहे जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी के मार्ग निर्देशन में स्कूल, कालेज एवं अन्य संस्थाओं में ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’’ विषय पर किये जा रहे जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित

पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदश भोपाल के आदेशानुसार सड़क दुर्घटनओं को रोकने हेतु दिनांक 24.04.2023 से 30.04.2023 सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह चलाया जा रहा है। सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में अति.पुलिस अधीक्षक यातायात श्री प्रदीप शेण्डे एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मधुकर चौकीकर, श्री पंकज परमार के निर्देशन में थाना यातायात मालवीय चौक, गढा, घमापुर द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों की टीम गठित कर दिनांक 24.04.2023 को शहर के विभिन्न शासकीय/प्रायवेट स्कूलों जैसे- क्राईस्टचर्च स्कूल, नचिकेता स्कूल, स्मॉल वंडर स्कूल बल्देवबाग, हितकारिणी स्कूल इत्यादि एवं अन्य संस्थाओं में जाकर ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’’ विषय पर जनजागरूकता कार्यशाला/कार्यक्रम किये गये। जिसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगण को प्रोजेक्टर के माध्यम से यातायात नियमों से अवगत कराया गया एवं सभी स्कूल संचालकों से अनुरोध किया गया कि प्रतिदिन प्रार्थना के दौरान चंद मिनट सभी छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी से अवगत करावें।

इसी कड़ी में दिनांक 25.04.2023 को तीन पत्ती चौक, दमोहनाका चौक एवं मुख्य मुख्य चौराहों में चालानी कार्यवाही के साथ ही समस्त प्रकार के वाहन चालको/आम नागरिकों को बिना हेलमेट/बिना सीट बेल्ट/तेज गति/ओव्हर लोडिंग/शराब पीकर वाहन चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में अवगत कराया जाकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया है। उक्त जागरूकता सप्ताह में यातायात पुलिस के साथ-साथ अन्य थानों के पुलिस द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इसी तारतम्य में नेशनल /स्टेट हाईवे पर होने वाली गंभीर सड़क दुर्घटना एवं उनमें होने वाली मृत्यु की संख्या मे ंकमी लाये जाने हेतु इंटरसेप्टर व्हीकल के माध्यम से हाईवे में चलने वाले वाहनों की स्पीड चैक की जाकर सभी वाहन चालको को समझाईश दी गई कि तेज गति से वाहन न चलाये।

यातायात का सुचारू,सुरक्षित एवं सुगम संचालन हेतु यातायात पुलिस एवं अन्य थानो की पुलिस द्वारा अभियान चलाकर दिनांक 25.04.2023 को बिना हेलमेट धारण कर दो पहिया वाहन चालको, तेज गति से वाहन चलाने ,साइंलेसर से फटाके की आवाज निकालने (ध्वनि प्रदूषण करने )वाले चालको, वाहन में नियमानुसार नम्बर प्लेट न होना, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का उपयोग न करना, आम रोड पर खतरनाक ढंग से वाहन खडा करना ,चार पहिया वाहन में काली फिल्म लगाने पर, वाहन का साइेलेंसर न होना/खराब होना में, वाहन का बीमा न होना, यातायात नियमों का उल्लंघन करने, मौके पर वाहन के कागजात पेश न करना, दो पहिया वाहन में तीन सवारी बैठाना इत्यादि धाराओं में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दिनांक 25.04.2023 को कुल 640 चालान किये जाकर कुल 2 लाख 34 हजार 300 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया।

Aditi News

Related posts