29 C
Bhopal
May 6, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,2 ट्रकों में एक ही रजिस्ट्रेशन नम्बर की नम्बर प्लेट लगाकर फर्जी तरीके से दुरूपयोग करते हुये धोखाधडी करने वाले ड्राईवर एवं ट्रक स्वामी गिरफ्तार

2 ट्रकों में एक ही रजिस्ट्रेशन नम्बर की नम्बर प्लेट लगाकर फर्जी तरीके से दुरूपयोग करते हुये धोखाधडी करने वाले ड्राईवर एवं ट्रक स्वामी गिरफ्तार

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल एवं प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री शिवेश सिंह बघेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना गोहलपुर पुलिस द्वारा एक की रजिस्ट्रेशन नम्बर पर चल रहे 2 ट्रकों को पकड़ा जाकर ट्रक मालिक एवं ट्रक ड्राईवर को गिरफ्तार किया गया है।

थाना प्रभारी गोहलपुर श्री विजय तिवारी ने बताया कि दिनांक 31/10/2022 कीे रात्रि क्राईम ब्रांच केा विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि चंडालभाटा अघोरीबाबा मंदिर के पीछे ट्रांसपोर्टनगर में 2 ट्रक खड़े हुये है दोनों ट्रको में एक ही नम्बर एमपी 07-एचबी-4119 की रजिस्ट्रेशन प्लेट लगी हुई है, निश्चय ही दोनो ट्रकों मे एक ही नंबर का उपयोग कर अपराध की घटना घटित की जा सकती है। सूचना पर क्राईम ब्रंाच एवं थाना गोहलपुर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान चंडालभाटा अघोरीबाबा मंदिर के पीछे ट्रांसपोर्टनगर में दबिश दी गई जहंा 2 टाटा कंपनी के 10 चका ट्रक जिनके नम्बर प्लेटों पर नम्बर एमपी 07 एयबी 4119 लगा हुआ था, खडे मिले, एक ट्रक में ड्राईवर बैठा हुआ मिला जिसने पूछताछ करने पर अपना नाम सुशील कुमार वर्मा उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम हरदुआ मेमार थाना जबेरा जिला दमोह बताते हुये बताया कि यह दोनों ट्रक महाराजा ट्रांसपोर्ट बल्देवबाग स्थित सुबोध जैन के हैं।

दोनों खड़े ट्रक जिनकी नम्बर प्लेट पर क्रमांक एमपी 07 एचबी 4119 लेख है को चैक करने एक ट्रक का इंजन नं. 8591803111डी84002185, चौचिस नम्बर एमएटी 44803087डी17032 लेख होना तथा दूसरे ट्रक का इंजन नम्बर बी591803231जे63344581. चेचिस नम्बर एमएटी448033डी2जे10250 लेख होना पाया गया।

दोनो वाहनो के सम्बंध में मध्यप्रदेश परिवहन विभाग के वेबसाईट पर वाहन क्रमांक एमपी 07-एचबी-4119 की जानकारी ली गई तो एक ट्रक जो बंद हालत में है का उक्त रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 07-एचबी-4119 होना तथा वाहन स्वामी संजय जैन पिता गुलाब चंद जैन निवासी अपना घर कॉलोनी भहौदापुर ग्वालियर म.प्र होना एवं दूसरे ट्रक के इंजन एवं चेचिस नम्बर के आधार पर म.प्र. परिवहन की वेबसाईट पर चैक करने पर ट्रक का रजिस्ट्रेशन क्रमांक एमपी 20 एचबी-3433 एवं वाहन स्वामी का नाम निषित जैन पिता भीकमचंद जैन निवासी इंडस्ट्रियल एरिया महाकौशल पाईप इंडस्ट्री शोभापुर रोड लेख होना पाया गया।

उपरोक्त दोनों ट्रक कीमती करीबन 10-10 लाख रूपये को ड्राईवर सुशील कुमार वर्मा से जब्त करते हुये ट्रकों के वाहन स्वामी सुबोध जैन पिता गुलाब चंद जैन उम्र 45 वर्ष निवासी तुलसीनगर थाना लार्डगंज ने बताया कि उक्त दोनों ट्रक का वह मालिक है दोनों ट्रक बल्देवबाग स्थित महाराजा ट्रासपोर्ट में लगे हैं उसने उक्त दोनों ट्रकों को वास्तविक वाहन स्वामियों से खरीदा है तथा उसके पास वाहन उपयोग करने की पावर ऑफ अटर्नी हैं ।

सुबोध जैन से दोनों ट्रकों के रजिस्ट्रेशन कार्ड जो एक रजिस्ट्रेशन कार्ड में ट्रक क्रमांक एमपी 20-एचबी-3433 वाहन स्वामी निषित जैन पिता भीकमचंद जैन निवासी इंडस्ट्रियल एरिया महाकोशल पाईप इंडस्ट्री शोभापुर रोड, रजिस्ट्रेशन दिनांक 20/07/2011 होना लेख है एवं दूसरे रजिस्ट्रेशन कार्ड में ट्रक क्रमांक एमपी 07- एचबी 4119, जिसका वाहन स्वामी संजय जैन पिता गुलाब चंद जैन निवासी अपना घर कॉलोनी भहौदापुर ग्वालियर म.प्र रजिस्ट्रेशन दिनांक 12/11/2013 होना लेख हैं जब्त किया गया।

ट्रक स्वामी सुबोध जैन एवं ड्राईवर सुशील वर्मा द्वारा एक ही नम्बर प्लेट का दोनों ट्रकों पर उपयोग करने के संबंध में पूछताछ की गई जो कोई उचित जवाब या वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये ।

ट्रक स्वामी सुबोध जैन एवं ड्राईवर सुशील वर्मा द्वारा यह जानते हुये कि एक ट्रक का रजिस्ट्रेशन क्रमांक एमपी 07- एचबी 4119 एवं दूसरे ट्रक का रजिस्ट्रेशन क्रमांक एमपी 20 एचबी 3433 है फिर भी दोनेा ट्रकों पर एक ही नम्बर प्लेट क्रमांक एमपी 07-एचबी-4119 लगाकर फर्जी तरीके से दुरूपयोग किया जाना पाये जाने पर ड्राईवर सुशील वर्मा एवं ट्रक स्वामी सुबोध जैन के विरूद्ध धारा 420, 482, 483 , 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर ट्रक चालक एवं ट्रक मालिक को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया है।

 

*उल्लेखनीय भूमिका-* उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक राघवेन्द. आरक्षक धर्माजी पवार, आशीष तिवारी , आशीष असाटी, हुलेश, आलोक तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय कुमार पाण्डेय, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर सिंह , ब्रह्मप्रकाश ,आरक्षक रंजीत यादव की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts