31.1 C
Bhopal
May 7, 2024
ADITI NEWS
राजनीति

नगरपालिका परिषद गाडरवारा के पार्षद पदों के निर्वाचन की मतगणना सम्पन्न, 19 वार्ड में बीजेपी एवं 5 में कांग्रेस विजयी,SDM ने नवनिर्वाचित पार्षदों को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए जीत के प्रमाणपत्र

नगरपालिका परिषद गाडरवारा के पार्षद पदों के निर्वाचन की मतगणना सम्पन्न

गाडरवारा। गत दिवस कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच स्थानीय बीटीआई स्कूल में संपन्न हुई नगरपालिका परिषद गाडरवारा के 23 वार्डो में पार्षद पदों के निर्वाचन की मतगणना में 19 वार्डो में भाजपा एवं 4 वार्डो में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की। विदित हो कि नगर के बीजासेन वार्ड से कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गया था। मतगणना उपरांत नगर पालिका परिषद गाडरवारा के कुल 24 वार्डो में भाजपा के 19 एवं कांग्रेस पार्टी के 5 पार्षद निर्वाचित हो गए है। रविवार को सुबह से ही प्रशासन की कड़ी चाक चौबंद व्यवस्थाओं के बीच बीटीआई स्कूल में मतगणना शुरू होने के पूर्व से ही मतगणना से जुड़े कर्मचारियों एवं पुलिस कर्मियों का पहुंचना शुरू हो गया था। मतगणना की शुरुआत सर्वप्रथम रिटर्निंग अधिकारी की टेबिल पर निर्वाचन कर्तव्य मतपत्रों की गणना से हुई तदोपरांत गणना पर्यवेक्षकों एवं गणना सहायकों द्वारा 23 टेबिलो पर अलग अलग प्रत्येक वार्ड की ईवीएम से मतों की गणना की गई। मतगणना में नगर के गांधी वार्ड से भाजपा के जितेंद्र जायसवाल ने 937 मत हासिल कर जीत हासिल की जबकि कांग्रेस प्रत्याशी रविशेखर जायसवाल को 623 एवं निर्दलोय गोलू केवट को 106 मत मिले। राजेन्द्रबाबू वार्ड से भाजपा प्रत्याशी कमल खटीक ने 1072 मत हासिल कर जीत हासिल की इस वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब मेहरा को 352 एवं आप पार्टी से पावनी सिंह राठौर को 126 मत मिले। इंदिरा वार्ड से भाजपा प्रत्याशी डॉ श्रीकांत राय ने 577 मत हासिल कर जीत हासिल की इस वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप कौरव को 419 मत मिले। नगर के आज़ाद वार्ड से भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सतीश कौरव ने 924 मत हासिल कर जीत हासिल की इस वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी तुलसी कौरव को 461 एवं आप पार्टी की प्रत्याशी सिंहरींन राजपूत को 67 मत मिले। महाराणा प्रताप वार्ड से भाजपा प्रत्याशी श्रीमति पूजा तिवारी ने 606 मत हासिल कर जीत हासिल की इस वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी माधुरी दीक्षित को 558, कांग्रेस प्रत्याशी हर्षा सासानी को 302, आप प्रत्याशी संगीता आहूजा को 33, निर्दलीय दीप्ति शर्मा को 23, रश्मि जाटव को 12 एवं यामिनी शर्मा को 19 मत मिले। नगर के कामथ वार्ड से भाजपा प्रत्याशी चन्द्रकांत शर्मा ने 585 मत हासिल कर जीत हासिल की इस वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी महेश खत्री (फत्तू) को 512 एवं निर्दलीय हीरालाल पटैल को 163 मत मिले। नगर के भामा वार्ड से भाजपा प्रत्याशी एडवोकेट सुरेंद्र गूजर ने 571 मत हासिल कर जीत हासिल की इस वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप कौरव को 489, आप प्रत्याशी तरुण सेन को 25 एवं निर्दलीय सुनील साहू को 51 मत मिले। हनुमान वार्ड से भाजपा प्रत्याशी रोहित ठाकुर ने 624 मतों को प्राप्त कर जीत हासिल की इस वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी मदन सिंह ठाकुर को 249 एवं आप प्रत्याशी रणजीत गौंड को 78 मत मिले। नगर के रानी लक्ष्मी बाई वार्ड से भाजपा प्रत्याशी शिवाकांत मिश्रा ने 582 मतों को प्राप्त कर जीत हासिल की इस वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी उमेश नीरस को 336 एवं आप प्रत्याशी आश्रिता पाठक को 6 मत मिले। सुभाष वार्ड से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती मंजू राडवे ने 478 मतों को प्राप्त कर जीत हासिल की इस वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना कुर्मी को 465 एवं निर्दलीय गीता लोधी को 71 मत मिले। नगर के शहीद भगत सिंह वार्ड से भाजपा प्रत्याशी आनंद दुबे ने 791 मतों को प्राप्त कर जीत हासिल की इस वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी बसंत तपा को 125, निर्दलीय राहुल कहार को 60 एवं राजकुमार कोसठी को 102 मत मिले। माता वार्ड से भाजपा प्रत्याशी पूजा जाटव ने 626 मतों को प्राप्त कर जीत हासिल की इस वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी पूजा लालू जाटव को 281, आप पार्टी की प्रत्याशी गीता बाई को 34 एवं निर्दलीय संध्या जाटव को 321 मत मिले। नगर के चांवड़ी वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल राय ने 613 मतों को हासिल कर जीत प्राप्त की इस वार्ड से भाजपा प्रत्याशी अखिलेश राय को 326 मत मिले। नगर के राधावल्लभ वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी जिनेश जैन ने 602 मतों को प्राप्त कर जीत हासिल की इस वार्ड से भाजपा प्रत्याशी पंकज सोनी को 444 एवं निर्दलीय संदीप यादव को 5 मत मिले। राजीव वार्ड से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती संगीता पटैल ने 997 मतों को प्राप्त कर जीत हासिल की जबकि कांग्रेस प्रत्याशी यामिनी सराठे को 284 मत मिले। जवाहर वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती सुबी जैन ने 481 वोट लेकर जीत हासिल की जबकि भाजपा प्रत्याशी जया जयसिंघानी को 467 वोट मिले। नगर के जगदीश वार्ड से पूजा राय ने 1026 वोट लेकर जीत प्राप्त की इस वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी उमा राजपूत को 669 वोट मिले। विवेकानंद वार्ड से भाजपा प्रत्याशी आरती विश्वकर्मा ने 1003 मतों को प्राप्त जीत हासिल की इस वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी उमा कश्यप को 850 एवं निर्दलीय तुलसा बाई कहार को 495 वोट मिले। नगर के निरंजन वार्ड से भाजपा प्रत्याशी अर्चना धानक ने 992 मतों को हासिल कर जीत प्राप्त की इस वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी मालती बाई कोरी को 622 एवं निर्दलीय पार्वती बाई को 112 वोट मिले। शिवाजी वार्ड से भाजपा प्रत्याशी वैशाली राय ने 709 वोट लेकर जीत हासिल की इस वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा ठाकुर को 395, निर्दलीय सीमा श्रीवास्तव को 161 एवं आप पार्टी की प्रत्याशी सविता दुबे को 25 मत मिले। नगर के शास्त्री वार्ड से भाजपा प्रत्याशी शुभम राजपूत ने 1199 मतों को लेकर जीत हासिल की इस वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीप्रसाद गुप्ता को सिर्फ 76 वोट मिले। पटैल वार्ड से भाजपा प्रत्याशी चंचल कोरी ने 742 मतों को लेकर जीत हासिल की इस वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी होतीलाल कोरी को 277 एवं निर्दलीय देवीसिंह मिर्धा को 94 वोट मिले। नगर के नरसिंह वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी सीता चौकसे ने 406 वोट लेकर जीत हासिल की इस वार्ड से भाजपा प्रत्याशी प्रतीक्षा छीपा को 332 एवं निर्दलोय वंदना सोनी को 68 वोट मिले। मतगणना उपरांत रिटर्निंग अधिकारी सृष्टि देशमुख गौड़ा ने नवनिर्वाचित पार्षदों को प्रमाण पत्र दिए। इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी ने मतगणना में सहयोग हेतु सभी सहयोगियो के प्रति आभार जताया। रिटर्निंग अधिकारी सृष्टि देशमुख गौड़ा के निर्देशन में मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में तहसीलदार राजेश मरावी, एसडीओपी अजीत पटेल, टीआई राजपाल बघेल सहित मतगणना से जुड़े कर्मचारियों एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग सराहनीय रहा। मतगणना स्थल के बाहर बड़ी संख्या में प्रत्याशियों के समर्थक एवं आमजन उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts