37.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
धर्मसामाजिक

नरसिंहपुर, अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा केंद्रीय जेल में आध्यात्मिक प्रवचन एवं नशामुक्ति कार्यक्रम आयोजित

अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा केंद्रीय जेल नरसिंहपुर में आध्यात्मिक प्रवचन एवं नशामुक्ति कार्यक्रम आयोजित
नरसिंहपुर। कार्यक्रम जेल अधीक्षक श्रीमती शेफाली तिवारी जी के मार्गदर्शन में संपन्न किया गया जिसमें आज दिनांक 18,.दिसंबर, 2022 को अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा केंद्रीय जेल पर आध्यात्मिक प्रवचन एवं नशामुक्ति कार्यक्रम आयोजित कर बंदी भाई बहनों को स्वाध्याय हेतु धार्मिक साहित्य अखण्ड ज्योति, युगनिर्माण चालीसा हारिय ना हिम्मत पत्रिका एवं गायत्री मंत्र लिखने हेतु पुस्तिका के साथ पेन आदि का वितरण किया। सात्विक व शुद्ध वातावरण हेतु कार्यक्रम हॉल में गायत्री मंत्र बॉक्स लगाया एवं गायत्री परिवार बुदनी से पधारे श्री प्रेमलाल कुशवाहा ने सभी बंदी भाई बहनों को क्रोध व नशा रूपी बुराई को छोड़ने का संकल्प दिलवाया एवं नशे व क्रोध से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तारपूर्वक बतलाया एव ध्यान साधना एवं ज्ञानवर्धक साहित्य स्वाध्याय के माध्यम से आत्म चिंतन कर सतमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया एवं श्री महेश ठाकुर जी ने विचार क्रांन्ति के तहत शुद्ध विचारों एवं मर्यादित जीवन से स्वयं में परिवर्तन लाकर श्रेष्ठ चरित्र निर्माण के लिए प्रवचन दिए। रामशंकर वर्मा एवं मूलचंद पटेल ने आध्यात्मिक प्रवचन दिये एवं श्रीमती निधि दुबे ने प्रेरणा स्रोत संगीत दे कर बंदी भाई बहनों का उत्साहवर्धन किया।गायत्री परिवार से उपस्थि मुकेश कुमार लोधी एवं रामशंकर वर्मा मूलचंद पटेल काशीराम पटेल श्रीमती मनीषा चौरसिया श्रीमती निधि दुबे  के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ अतः श्रीमान उप जेल अधीक्षक सुभाष सागर जी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी गायत्री परिजनों का आभार व्यक्त किया एवं जेल परिसर में पुनः कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया ।

Aditi News

Related posts