38.1 C
Bhopal
May 6, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर जिले के प्रमुख समाचार

भारत पर्व पर गायन, नृत्य व लोक गीतों की मनोरम प्रस्तुति

नरसिंहपुर, 27 जनवरी 2023. आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत गणतंत्र दिवस की संध्या पर 26 जनवरी को नरसिंह मंदिर तालाब परिसर नरसिंहपुर में लोकतंत्र का लोकोत्सव भारत पर्व के कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत गायन, नृत्य, लोक गीतों की मनोरम रंगारंग प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना द्वारा सरस्वती पूजन और दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

भारत पर्व का आयोजन संस्कृति विभाग के अंतर्गत जिला प्रशासन के तत्वावधान में किया गया। भारत पर्व पर नरसिंहपुर वासियों ने लोकोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देखने- सुनने को मिलीं।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे, एसडीएम श्री मणिन्द्र कुमार सिंह, श्रीमती निशा सोनी, पार्षद श्रीमती बबीता जाट, जिला परिवहन अधिकारी श्री जितेन्द्र शर्मा, उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती अंजना त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचपी कुर्मी, अन्य अधिकारी, विद्यार्थी और नागरिक मौजूद थे।

भारत पर्व पर कलापथक दल के श्री खोजपति यादव एवं श्री माधव शेन्द्रे ने गणेश वंदना और अन्य गीत प्रस्तुत किये। इसके बाद सीनियर आदिवासी कन्या छात्रावास नरसिंहपुर की छात्राओं ने आदिवासियों की परम्परा पर आधारित “आदिवासी जंगल रह वाला रे…” पर शानदार लोक नृत्य प्रस्तुत किया। नचिकेता विद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा “आरम्भ है प्रचंड…” और “खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसीवाली रानी थी…” आदि गीतों पर झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के अंग्रेजों से संघर्ष पर नृत्य नाटिका का मंचन किया गया, इसे दर्शकों से भरपूर सराहना मिली। मुंगवानी- डुंगरिया के श्री सियाराम व उनके साथियों ने “लहर गओ तिरंगा रे, भारत देश में रे…” पर शैला नृत्य प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में हरदा की निमाड़ी लोक गायिका सुश्री मीशा शर्मा के 7 सदस्यीय दल ने लोक गायन की छटा बिखेरी। इन कलाकारों ने निमाड़ी लोकगीतों के सौंधेपन से रूबरू कराया। उन्होंने देशभक्ति पर आधारित निमाड़ी लोक गीतों की प्रस्तुति दी। उन्होंने “गांधी जी की चर्चा चौपाल पे करां…”, “आयो त्यौहार आजादी का मंगल गाओ…”, “धन्य- धन्य म्हारो देश महान…, या धरती पा म्हारो भारत महान से” आदि गीतों की सुरमयी प्रस्तुति दी।

जबलपुर की सुश्री काजल चक्रवर्ती के 15 सदस्यीय दल ने बधाई नृत्य, बधाई गीत और राई नृत्य से कार्यक्रम में समां बांध दिया। उन्होंने “गाड़ीवान मोरे सैंया, गाड़ी जल्दी हांको रे…”, “टिमकी पे गणेश- गणेश, ढोलक पे बैठीं मैया शारदा…” जैसे बुंदेलखंड अंचल के गीतों पर पूरे उत्साह से नृत्य प्रस्तुत किये। इन गीतों का लोगों ने भरपूर आनंद लिया। बालिका सोनू रघुवंशी एवं सत्यम रघुवंशी ने “मेरे मां के बराबर कोई नहीं…” गीत पर नृत्य नाटिका की सुंदर प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में कलेक्टर ने कलाकारों को प्रमाण पत्र वितरित किये। कार्यक्रम का संचालन श्री दीपक अग्निहोत्री ने किया। इस मौके पर जनसम्पर्क विभाग द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई गई।

आदतन अपराधी सूरज मेहरा का जिला बदर

नरसिंहपुर, 27 जनवरी 2023. मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के प्रावधानों के तहत जिला दण्डाधिकारी सुश्री ऋजु बाफना ने जिले के एक आदतन अपराधी को पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर जिला बदर किया है। जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार थाना स्टेशनगंज नरसिंहपुर अंतर्गत रौंसरा के निवासी सूरज उर्फ शिवम पिता कोमल प्रसाद मेहरा को जिला बदर किया गया है। सूरज उर्फ शिवम मेहरा को नरसिंहपुर जिला और उससे लगे जिलों छिंदवाड़ा, सिवनी, जबलपुर, दमोह, सागर, रायसेन एवं नर्मदापुरम की राजस्व सीमाओं से एक वर्ष की अवधि के लिए निष्कासित किया गया है।

जिला दण्डाधिकारी सुश्री ऋजु बाफना ने सूरज उर्फ शिवम मेहरा को आदेशित किया है कि वह उक्त आदेश की प्राप्ति के 48 घण्टों के भीतर उक्त जिलों की सीमाओं से बाहर चला जावे तथा अपने आचरण में सुधार करे। साथ ही इस जिले की सीमाओं में एक वर्ष की अवधि तक जिला दण्डाधिकारी की अनुमति के बगैर प्रवेश नहीं करे। जिला बदर की अवधि में जारी आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरूद्ध मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जायेगी।

उल्लेखनीय है कि सूरज उर्फ शिवम मेहरा के विरूद्ध नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने, किशोर संप्रेक्षण गृह से भाग जाने, अवैध शराब रखे मिलने, सट्टा- पट्टी काटने, अवैध शराब परिवहन करने आदि के 12 प्रकरण दर्ज हैं।

बरमान में 28 जनवरी को नर्मदा जयंती पर सांस्कृतिक संध्या “निर्झरणी महोत्सव” का होगा आयोजन

नरसिंहपुर, 27 जनवरी 2023. नर्मदा जयंती पर 28 जनवरी को सायं 6.30 बजे से बरमानकलां में नर्मदा तट के समीप सांस्कृतिक संध्या “निर्झरणी महोत्सव” का आयोजन मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से किया जायेगा। इस अवसर पर नर्मदा केन्द्रित नृत्य जबलपुर की सुश्री शालिनी खरे एवं साथी प्रस्तुत करेंगे। भक्ति गायन ग्वालियर की सुश्री यखिलेश- अनुज प्रताप एवं साथी करेंगे। नर्मदा केन्द्रित लोक गायन उमरिया के श्री डीएल दाहिया एवं साथी प्रस्तुत करेंगे। लोगों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया गया है।

Aditi News

Related posts