39.1 C
Bhopal
May 5, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर पुलिस की बडी कार्यवाही 3 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा एवं इनोवा क्रिस्टा वाहन जप्त

माफियांओं एवं अपराधिक तत्वों के खिलाफ अभियान के तहत नरसिंहपुर पुलिस की बडी कार्यवाही 3 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा एवं इनोवा क्रिस्टा वाहन जप्त।

उल्लेखनीय है कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार माफियांओं एवं अपराधिक तत्वों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। नरसिंहपुर पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में माफियांओं एवं अपराधिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही लगातार ताबडतोड कार्यवाही।

*अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही :-* थाना गोटेगांव अंतर्गत मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि बायपास रोड, गोटेगांव के किनारे एक इनोवा क्रिस्टा वाहन जिसका नम्बर एमपी 20 बीए 8147 है संदिग्ध अवस्था में खडी है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर घेराबंदी की गयी घेराबंदी के दौरान पुलिस को देखकर वाहन चालक फरार हो गया पुलिस टीम द्वारा वाहन की चैकिंग करने पाया गया कि उसकी सीट पर एक पैकेट रखा हुआ है जिसकी बारीकी से तस्दीक करने पर पैकेट में 3 किलोग्राम गांजा पाया गया। थाना गोटेगंव में अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 303/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है एवं आरोपी की तलाश की जा रही है।

इसी प्रकार मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए थना कोतवाली अंतर्गत आरोपी अमन पिता गोविन्द यादव निवासी निवारी के कब्जे से 800 ग्राम अवैध गांजा जप्त कर उसके विरूद्ध अपराध क्रमांक 247/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।

माफियांओं एवं अपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दिनांक 11.04.2023 से 15.04.2023 तक नरसिंहपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 8 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा, 18 ग्राम अवैध स्मैक, 3 किलो 100 ग्राम अवैध अफीम जप्त की गयी है।

*अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही :-* विशेष अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए दिनांक 11.04.2023 से 15.04.2023 तक अवैध शराब के कारोबार के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 295 लीटर अवैध कच्ची/देशी शराब जप्त की गयी है एवं 3400 किलोग्राम महुआ लहान नष्ट किया गया है।

*अपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही :-* पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 11.04.2023 से 15.04.2023 अपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 447 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए 82 व्यक्तियों का अंतिम बाउंड ओव्हर कराया गया है, साथ ही 08 आदतन अपराधियों के विरूद्ध जिला बदर कार्यवाही प्रस्तावित की गयी है। इसी प्रकार अभियान के तहत 03 आरोपियों से बका जप्त कर आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीवद्ध किया गया है। साथ ही 11 आदतन अपराधियों को नवीन गुण्डा सूची में लाया गया है।

रिपोर्टर संदीप राजपूत नरसिंहपुर

Aditi News

Related posts