36.1 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर पुलिस ने किया अंधी हत्या का पर्दाफाश, थाना गोटेगांव अंर्तगत ग्राम बेलखेडी (झांसीघाट) में धारदार हथियार से की गयी थी हत्या, पुत्र ही निकला पिता का हत्यारा

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में नरसिंहपुर पुलिस ने किया अंधी हत्या का पर्दाफाश, थाना गोटेगांव अंर्तगत ग्राम बेलखेडी (झांसीघाट) में धारदार हथियार से की गयी थी हत्या, पुत्र ही निकला पिता का हत्यारा।

प्रार्थी मिलन पिता गुड्डा उर्फ गणेश वर्मन उम्र 26 वर्ष निवासी बेलखेडी द्वारा थाना गोटेगांव में रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि दिनांक 24-25/03/23 की दरम्यानी रात में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से उसके पिता गुड्डा उर्फ गणेश वर्मन के गले में चोट पहुँचा कर हत्या कर दी है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 239/2023 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
*अज्ञात आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु गठित की गयी थी विशेष टीम :-* अंधी हत्या के प्रकरण की गंभरता को देखते हुये एफएसएल टीम, डॉग स्कार्ट टीम, फिगर प्रिंट टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किये गये। घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा विशेष टीम का गठन किया जाकर आरोपी की पतसाजी एवं गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
*हत्या के अज्ञात आरोपी की पतासाजी एवं गिफ्तारी हेतु की गयी थी इनाम की उदघोषणा :-* थाना गोटेगांव अंर्तगत ग्राम बेलखेडी (झांसीघाट) में हत्या के गंभीर अपराध में अज्ञात आरोपी की सूचना देने वाले तथा उसकी पतासाजी एवं गिफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा 10,000/- रूपये के नगद पुरूष्कार से पुरूष्कृत करने की घोषणा की गयी थी।
*पुत्र ही निकला पिता का हत्यारा :-* ग्राम बेलखेडी (झांसीघाट) में हत्या की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु गठित की गयी टीम द्वारा स्थानीय मुखबिरों, स्थानीय निवासी से जानकारियां एकत्रित की गयी साथ ही तकनीकी माध्यमों का भी उपयोग किया जिसके परिणाम स्वरूप संदेही मृतक का बडा लडका ब्रजलाल को अभिरक्षा में लेकर सुक्ष्मता से पूछताछ की गई जिसने अपने पिता गुड्डा वर्मन की हत्या करना स्वीकार किया तथा बताया कि मेरे पिता गुड्डा वर्मन मेरी पत्नी का पक्ष लेता था एवं मुझे शक था कि मेरी पत्नी से मेरे पिता के संबंध है। इसी बात को लेकर हत्या के दो दिन पहले मेरा एवं पत्नि का विवाद हुआ था तो मेरी पत्नी बच्चो को लेकर मायके बगलई चरगवां चली गई थी तथा घर में मेरा छोटा भाई मिलन एवं मां छन्नी बाई भी नही थे। दरम्यानी रात में जब पिता घर की दहलान में पलंग पर सो रहे थे। तब मैं रात्री करीबन 04/00 बजे उठा और पिताजी गुड्डा वर्मन की लोहे की नुकीली छैनी से गले में मारकर हत्या कर दी थी तथा छैनी को छिपा कर रखना बताया जो उक्त छैनी को आरोपी ब्रजलाल द्वारा पेश करने पर जप्त किया गया है।
*अंधी हत्या के प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में इनकी रही सराहनीय भूमिका :-* अंधी हत्या का पर्दाफाश करने में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सुनील कुमार शिवहरे, एसडीओपी गोटेगाँव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हिमलेन्द्र पटैल, उनि विजय धुर्वे, उनि विजय द्विवेदी, उनि दिलीप सिंह, उनि आर. एस. झारिया, उनि अंजली अग्निहोत्री, उनि संजय सुर्यवंशी, सउनि राजेश शर्मा, आरक्षक लक्ष्मी नागपूरे, प्रधान आरक्षक महेन्द्र शुक्ला, प्रधान आरक्षक आरक्षक धनीराम, प्रधान आरक्षक चन्द्रप्रकाश पटले, आरक्षक विपिन, आरक्षक सचिन, तथा सायबर सेल से आरक्षक अभिषेक सूर्यवंशी, आरक्षक धारासिंह की सराहनीय भूमिका रही है।

Aditi News

Related posts