30.1 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर ,बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाता नाटक असुर का सफल मंचन

बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाता नाटक असुर का सफल मंचन

समाज में दिन-प्रतिदिन गहरी जड़े जमाती हुई दानवीय प्रवृत्तियाँ युवा पीढ़ी के लिये घातक है। आज आवश्यकता है कि युवक एवं युवतियाँ प्रत्येक स्तर पर अन्याय एवं अत्याचार का डटकर मुकाबला करें तभी सभ्य समाज की परिकल्पना की जा सकती है। सत्य प्रताड़ित हो सकता है पर परास्त नहीं उक्त ध्येय वाक्य को चरित्रार्थ करते हुये विगत दिवस एम.आई.एम.टी. कॉलेज के प्रेक्षागृह में असुर नाटक का मंचन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एम.आई.एम.टी. कॉलेज के चेयरमेन इंजी. रूद्रेश तिवारी के मुख्य आतिथ्य एवं प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार गर्ग की अध्यक्षता में किया गया। नाटक का निर्देशन मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय से स्नातक आशीष गढ़वाल द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त नाटक असुर की प्रस्तुति मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय की अनुदान योजना के अंतर्गत की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजी. तिवारी ने नाट्य दल के कलाकारों की सराहना करते हुये नाटक विधा को युवाओं के व्यक्तित्व विकास की दिशा में सशक्त माध्यम बताया। नाटक का मूल आलेख डॉ. केश रंजन प्रधान, हिंदी भावानुवाद दयासागर धरुआ एवं बुंदेली अनुवादन आशीष गढ़वाल द्वारा किया गया है। नाटक के पूर्व सूजल मेहरा और वैशाली प्रजापति द्वारा बुंदेली लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। नाटक में स्नेहा सिंह, वैशाली प्रजापति, मोनिका ठाकुर, जय तिवारी, सूजल मेहरा, राजवीर सिंह, पंकज प्रजापति, अभिषेक तिवारी, आशीष गढ़वाल और विशाल जाधव पात्रों की भूमिका में रहे। कार्यक्रम के दौरान गणमान्यजन, एम.आई.एम.टी. कॉलेज स्टॉफ मेम्बर्स एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रहीें।

Aditi News

Related posts