30.9 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर, महिला से चैन स्नेचिंग करने वाला अज्ञात आरोपी 36 घंटे के अंदर गिरफ्तार, तथा लूटी गयी मशरूका बरामद

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार के निर्देशन मे थाना कोतवाली कों बड़ी सफलता, सुबह-सुबह महिला से चैन स्नेचिंग करने वाला अज्ञात आरोपी 36 घंटे के अंदर गिरफ्तार, लूटी गयी मशरूका बरामद
थाना कोतवाली अंतर्गत दिनांक 05/09/2023 को सदर मंदिर के पास शास्त्री वार्ड निवासी एक महिला व्दारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराई कि वह सुबह करीबन 05.00-05.15 बजे वह सदर मडिया मंदिर गई थी उसके बाद फूल तोडने के लिये गई थी तभी शगुन मैरिज गार्डन के गेट के पास किसी अज्ञात व्यक्ति व्दारा पीछे से उसका मुहँ दबाकर उसके गले में पहनी हुयी चैन व नाक की लौंग छीन कर भाग गया है जो प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अप.क्र. 659/2023 धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
लूटे गए सोने के जेबर बेचने की फिराक था आरोपी :– पुलिस अधीक्षक महोदय अमित कुमार द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ़्तारी हेतु टीम गठित निर्देश दिए गए थे। उक्त टीम व्दारा आरोपी की तलाश तकनीकी माध्यमों एवं मुखबिरों के माध्यम से की गयी जो मुखबिर के व्दारा सूचना प्राप्त हुयी की एक संदिग्ध व्यक्ति तिंदनी रोड नहर के पास में आने जाने वाले लोगों से सोने के जेवर बेचने की बात कर रहा है जो उक्त सूचना पर उपरोक्त टीम व्दारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी व एक संदिग्ध व्यक्ति को पकडा गया जो व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम शिवम कहार पिता स्व.धनीराम कहार उम्र 25 साल नि.धनारे कॉलोनी गली नं. 02 नरसिहंपुर का होना बताया जिससे घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ की गयी जिसने उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया एवं मशरूका के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त महिला से छीनी गयी चैन व लौंग अपने घर में तकिया के नीचे छिपाकर रखना बताया जो मुताबिक मेमोरेण्डम के उक्त चैन व नाक की लौंग जप्त की गयी व आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ़्तारी मे इनकी रही सराहनीय भूमिका :– लूट की घटना कों अंजाम देने वाले आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ़्तारी मे अति. पुलिस अधीक्षक नागेंद्र पटेरिया एवं एस डी ओ पी, नरसिंहपुर मोनिका तिवारी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव चाटे , उनि मनीष मरावी, उनि ऋषिराज रजक,प्र.आर. शैलेन्द्र तिवारी, प्र.आर. नीरज पाण्डे, आर. जितेन्द्र सिंह,आर . प्रहलाद माधवे,आर. पंकज सिंह राजपूत,आर. रोहित चन्पुरिया,आर. रंजीत राजपूत, आर. प्रशांत राजपूत,सायबर सेल से म.आर. कुमुद पाठक, आर. अभिषेक सूर्यवंशी व नगर रक्षा समिति सदस्य शुभम मालवीय की सराहनीय भूमिका रही । उक्तसराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारियो को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Aditi News

Related posts