34 C
Bhopal
May 8, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जिले में अवैध कारोबार के विरूद्ध “आपरेशन प्रहार“ के तहत नरसिंहपुर पुलिस की ताबडतोड कार्यवाही।

🔳*जिले में अवैध कारोबार के विरूद्ध “आपरेशन प्रहार“ के तहत नरसिंहपुर पुलिस की ताबडतोड कार्यवाही।*⬛ 

 थाना तेन्दूखेडा अंतर्गत 1 आरोपी से 4 ग्राम अवैध स्मैक जप्त।

थाना सुआतला अंतर्गत 3 आरोपियों से 48 पाव अंग्रेजी शराब एवं एक चार पहिया वाहन जप्त।

 जिले के विभिन्न थाना अंतर्गत 15 आरोपियों से 91 पाव देशी शराब एवं 53 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा जिला अंतर्गत अवैध नशे के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु “आपरेशन प्रहार” चलाया जाकर असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। जिला अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ की तस्करी/व्यापार में लिप्त व्यक्तियों की सूचना प्राप्त करने हेतु विभिन्न माध्यमों का उपयोग कर जानकारियां एकत्रित की जा रही है साथ ही “नारकोटिक्स हेल्पलाईन मोबाईल नम्बर “9479688455“ भी नशे के कारेबार में लिप्त व्यक्तियों से संबंधित सूचनाएं प्राप्त हो रही है।

*थाना तेन्दूखेडा अंतर्गत स्मैक के अवैध कारोबार में लिप्त एक आरोपी को किया गया है गिरफ्तार:-* दिनांक 14/05/2023 को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि बिलगुवां तिराहा पर एक संदिग्ध व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ स्मैक विक्रय करने की गरज से लेकर खड़ा हैं। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना तेन्दूखेडा पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर मुखबिर के बताये हुलिये के संदेही को घेराबंदी की जाकर गिरफ्त में लिया। जिसने पूछताछ पर अपना नाम रामगोपाल उर्फ धर्मेन्द्र पटैल पिता द्वारका प्रसाद पटैल उम्र 30 साल निवासी खैरीकला का होना बताया। मौके पर समक्ष गवाहन विधिवत तलाशी लेने पर संदेही के कब्जे से 04 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक कीमती 40,000 रुपए जप्त कर कार्यवाही जारी है। आरोपी के विरूद्ध थाना गाडरवारा में अपराध क्रमांक 225 /23 धारा 8/21(ए) एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया है।

*थाना सुआतला अंतर्गत 03 आरोपियों से अंग्रेजी शराब जप्त कर की गयी कार्यवाही :-* थाना सुआतला अंतर्गत मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति मारूती कार में अवैध शराब लेकर आने वाला है। सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी सुआतला ज्योति दिखित, उप निरीक्षक अमित गोटिया, आरक्षक उमेश, आरक्षक सतेन्द्र, आरक्षक कपिल, आरक्षक राजकुमार, आरक्षक अंकित एवं आरक्षक साईबर सेल अभिषेक सूर्यवंशी की टीम द्वारा हाईवे पर शेर ए पंजाब ढाबे के पास घेराबंदी की गयी जिसके परिणाम स्वरूप सूचना अनुसार एक एस प्रेसो मारूती कार को रोककर तलाशी ली गयी जिसमें 48 पाव लाल बादशाह बिस्की अवैध रूप से रखी पायी गयी जिसे वाहन सहित जप्त किया गया। अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपी 1- मनोज पिता जगदीश नोरिया निवासी चारगांव कला, 2- शैलेन्द्र पिता गजेन्द्र सिंह कौरव निवासी निसोर, 3- मुकेश पिता नर्मदा प्रसाद बडकुर निवासी गाडरवारा जो कि उक्त वाहन के माध्यम से अवैध शराब का परिवहन कर रहे थे के विरूद्ध अपराध क्रमांक 219/2023 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट कायम कर न्यायालय पेश किया गया है।

*जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की जा रही अवैध शराब के विरूद्ध ताबडतोड कार्यवाही :-*

➡️थाना गोटेगांव अंर्तगत आरोपी पिन्टू पिता भूपत मलाह 22 साल नि0 मुआर से 25 पाव देशी शराब एवं आरोपी राधेश्याम पिता गोपाल ठाकुर 44 साल नि0 कुटरी 06 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त की जाकर कार्यवाही की गयी है।

➡️थाना सांईखेडा अंर्तगत आरोपी परषोत्तम पिता छोटेलाल नौरिया 45 साल नि0 पिठरास से 35 पाव देशी शराब जप्त की जाकर कार्यवाही की गयी है।

➡️थाना स्टेशनगंज अंर्तगत आरोपी निर्मला बाई पति संतोष कोल 45 साल नि0 रोंसरा से 06 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं आरोपी महेश पिता राजकुमार ठाकुर 36 साल नि0 सिंहपुर से 05 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त की जाकर कार्यवाही की गयी है।

➡️थाना गाडरवारा अंर्तगत आरोपी राकेश पिता हरप्रसाद लोधी 40 साल नि0 सालीचैका से 10 पाव देशी शराब, आरोपी राजू पिता मोतीलाल सुनजरियो 55 साल नि0 गाडरवारा से 03 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं आरोपी विमलेश पिता बाबू लाल कहार 32 साल नि0 बोहानी से 03 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त की जाकर कार्यवाही की गयी है।

➡️थाना करेली अंर्तगत आरोपी से धनकुंवर बाई पति लेखराम साहू नि0 पिपरिया बरोदिया से 05 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब, आरोपी से नीतू पति नितिन कुचबंधिया नि0 राजेन्द्र वार्ड से 05 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब, आरोपी रामकुमारी पति स्व0 मदन सिंह राजपूत नि0 मोहद से 05 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं आरोपी सोनिया पति पप्पू कुचबंधिया 30 साल नि0 करेली से 05 लीटर अवैध कच्ची महुआ जप्त की जाकर कार्यवाही की गयी है।

➡️थाना कोतवाली अंर्तगत आरोपी चईतो पिता संदीप ठाकुर नि0 पाठक वार्ड नरसिंहपुर से 05 लीटर अवैध कच्ची महुआ जप्त की जाकर कार्यवाही की गयी है।

➡️थाना मुंगवानी अंर्तगत आरोपी बराती लाल पिता सोनू लाल ठाकुर 45 साल नि0 पटीटोला से 05 लीटर अवैध कच्ची महुआ जप्त की जाकर कार्यवाही की गयी है।

➡️थाना चीचली अंर्तगत आरोपी चूरामन पिता मनीष श्रीवास्तव 59 साल नि0 आड़ेगाव से 21 पाव देशी शराब जप्त की जाकर कार्यवाही की गयी है।

*इस प्रकार कुल 48 पाव अंग्रेजी शराब, 91 पाव देशी शराब एवं 53 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त कर 18 आरोपियो के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।*

Aditi News

Related posts