40.1 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

बुन्‍देली बोली में अपनापन दिखता है- रंजीता पटैल ढोल, नगडिया, रमतूला बजे, दलदल घोडी के साथ नाच उठी नृतकियां ध्‍वजारोहण के साथ मंचीय कार्यक्रमों को हुआ शुभारंभ

संजय जैन हटा

बुन्‍देली बोली में अपनापन दिखता है- रंजीता पटैल

ढोल, नगडिया, रमतूला बजे, दलदल घोडी के साथ नाच उठी नृतकियां

ध्‍वजारोहण के साथ मंचीय कार्यक्रमों को हुआ शुभारंभ

हटा दमोह।बुन्‍देली मेला २०२३ के मंचीय कार्यक्रम का शुभारंभ बुन्‍देली ध्‍वज पहराने के साथ हुआ, जिसे नगर के समाजसेवी, वरिष्‍ठ नागरिक इमरत राय के द्वारा फहराया गया, मंच पर अतिथियों की अगवानी मंगल दीप कलश लिये नन्‍ही नन्‍ही बालिकाओं के द्वारा की गई, मां सरस्‍वती, भगवान शंकर की पूजन अतिथियों ने की, अतिथियों को सम्‍मान स्‍वरूप पगडी पहनाई गई, नगर पालिका परिषद के अध्‍यक्ष शैलेन्‍द्र खटीक, उपाध्‍यक्ष प्रशांत पाठक एवं समस्‍त पार्षदों के द्वारा अतिथियों का पुष्‍प माला से सम्‍मान किया गया, मेला संरक्षक प्रदीप खटीक ने बताया कि हमारी संस्‍कृति, विरासत, लोककला साहित्‍य, परम्‍पराओं को बचाने के लिए नगर पालिका द्वारा मेला का आयोजन किया जा रहा है, इसके साथ ही गौरवशाली संस्‍कृति को बचाने हटा नगर पालिका एक मील पत्‍थर साबित होगी, अतिथि जिला पंचायत अध्‍यक्ष रंजीता पटैल ने कहा कि हमारी बुन्‍देली बोली में अपनापन दिखाई देता है जो मधुर ही नहीं सरल, साभ्‍य और रिस्‍तों को जोडने वाली है, भोपाल से पधारे कांग्रेस नेता सचिन नायक ने भी सभी को संबोधित किया, अतिथि में जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्‍यक्ष रतन चन्‍द जैन, कल्‍लन जैन, ठाकुर अबीर सिंह, गर्वेश साहू, जवाहर राय, सुरेश चन्‍द्र छिरोल्‍या, मथुरा पटैरिया, मनोज जैन, शशिकांत दुबे, सुनील बजाज, घनश्‍याम यादव, ब्रजेश गुप्‍ता, अंजार खान, लखन कोरी, कैलाश ताम्रकार, लालू छिरोल्‍या, सरमन ताम्रकार सहित बडी संख्‍या में अतिथि उपस्थित रहे।

नगर में विगत कई वर्षो से विभिन्‍न क्षेत्रों में अपनी उत्‍कृष्‍ट सेवा देने वाले परिवार के वरिष्‍ठजनो का सम्‍मान नगर पालिका परिषद के द्वारा किया गया।

लोकगीत गायक महेन्‍द्र दुबे एवं रामकुमार प्रजापति ने बुन्‍देली लोकगीत के माध्‍यम से अतिथियों व आमजन का अभिवादन किया, सागर से छात्र छात्राओं के द्वारा बधाई नृत्‍य, नौरता नृत्‍य के साथ विविध बुन्‍देली सांस्‍कृतिक से संबंधित प्रस्‍तुती दी, राई नृत्‍य ने भी सभी को बहुत समय तक बांधे रखा।

प्रथम दिवस में व्‍हालीवाल, कवड्डी, खो खो, चम्‍मच गदबद, बोरा गदबद, अठ्ठू, चोपर आदि खेल भी खेले गये, मेला में विभिन्‍न खेलों के लिए ५० से अधिक टीमें मेला में आई हुई है जो निरंतर अपनी टीम को विजय दिलाने हर संभव प्रयास किये जा रहे है,

दोपहर में हमारा नाती हमारी नातिन का आयोजन किया गया जिसमें छोटे छोटे बच्‍चों के द्वारा बुन्‍देली बोली में अपने परिवार का परिचय बताया।

मेला परिसर में लगे व्‍यंजन मेला में २६० महिलाओं, बालिकाओं, वृद्धाओं के द्वारा बुन्‍देली व्‍यंजन के स्‍टाल लगाये हुए थे, प्रत्‍येक प्रतिभागी के द्वारा पांच से अधिक प्रकार के व्‍यंजन तैयार किये गये, जिसे अतिथियों ने बडे शौक से चखा, इस व्‍यंजन मेला में नगर पालिका स्‍टाफ से मीना असाटी, चन्‍द्रकला पाण्‍डेय, चांदनी तंतुवाय, सारिका खरे, मुन्‍नी पाण्‍डेय, मिथलेश ताम्रकार का सराहनीय सहयोग रहा, वही निर्णायक मंडल में वंदना बजाज, सरोज चौबे, शिल्‍पा खुराना, सोनिया ग्रोवर, निवेदिता दुआ, मनीषा दुबे रही, बुन्‍देली रसोई में सभी अतिथियों को भोजन कराया गया। मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी राजेन्‍द्र खरे ने सभी का आभार व्‍यक्‍त किया।

Aditi News

Related posts