27.3 C
Bhopal
May 1, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

भोपाल,अशोका गार्डन पुलिस की गिरफ्त में शातिर वाहन चोर,04 लाख का मशरूका बरामद

भोपाल,अशोका गार्डन पुलिस की गिरफ्त में शातिर वाहन चोर,04 लाख का मशरूका बरामद

अपराधों की रोकथाम एवं वाहन चोरो, नकबजनो की धरपकड़ हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा दिये गये दिशा निर्देश कें पालन में पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्री साईंकृष्णा थोटा तथा श्री अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-1 श्री शशांक व सहायक पुलिस आयुक्त श्री वीरेन्द्र मिश्रा के मार्गदर्शन मे अशोका गार्डन पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरफ़्तार कर करीब 4 लाख रुपये का मशरूका बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है।

दौराने ईलाका भ्रमण मे मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यकित एकतापुरी ग्राउन्ड के पीछे नीले रंग का ई रिक्शा जो बिना नम्वर की है, को लेकर बेचने कि नियत से खडा है वह लाल शर्ट व नीला जीन्स पहना है।

रवाना होकर मुखबिर के बताये अनुसार कुछ दूरी से आड से देखे तो एक व्यकित जो लाल शर्ट व नीली जींन्स पहना ई रिक्शा के पास खडा है पास जाने पर पुलिस को देखकर ई रिक्शा को छोडकर भागने लगा जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेरावंदी कर पकडे एवं नाम पता पूछे जिसने अपना नाम राजू पवार पिता कचरू लाल पवार उम्र 19 साल नि. म.न इन्द्रा कालोनी थाना तराना जिला उज्जैन हाल पता नर्मदापुरम पार्क के पास थाना अशोका गार्डन भोपाल का रहना बताया जिसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि आज से करीबन 20-25 दिन पहले हिनोतिया अशोका गार्डन से ई-रिक्शा को मास्टर चावी से स्टार्ट कर चोरी कर ले गया था, उक्त ई-रिक्शा अपराध क्र.221/23 धारा 379 भादवि का मशरूका होने से विधिवत जप्त किया गया ।

आरोपी द्वारा अन्य चोरियों के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि आज के करीबन 25 दिन पहले मैंने अशोका गार्डन में एक मकान के सामने से सुजुकी एक्सिस मोपेड चुराई थी जिसे मैंने चलाया और पेट्रोल खत्म होने के बाद मैंने उसे बिजली आफिस झाडियो मे छिपा कर रखा है तथा दूसरी मोटर सायकल करीबन 3-4 दिन पहले मैंने भारत गैस एजेन्सी के सामने मल्टी में से चुराई थी जिसे मैंने पेट्रोल खत्म हो जाने के बाद नवीन नगर पानी की टंकी के पास ऐशबाग में खडा किया है। आरोपियों द्वारा बताये गये स्थानों पर पहुँचकर दोनों वाहनों को चैक करने पर थाना अशोका गार्डन,भोपाल के अपराध क्रमशःअपराध क्रमांक-218/23, धारा 379 भादवि. एवं अपराध क्रमांक-252/23, धारा 379 भादवि. का मशरूका होना पाया गया।

इस प्रकार आरोपी के कब्जे से 01 ई-रिक्शा एवं 02 दो पहिया वाहन कुल 04 लाख रूपये से अधिक का मशरूका बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई एवं आरोपी के कब्जे घटनाओं में प्रयुक्त मास्टर चाबी को जप्त किया गया ।

पूछताछ के दौरान आरोपी मोटर साटकल चोरी करने के संबंध में बताया कि वह मोटर सायकल चोरी करके पेट्रोल खत्म होने के बाद मोटर सायकलों को लावारिस स्थानों पर छोड देता था एवं दूसरी मोटर सायकल चोरी कर लेता था।

घटना का विवरणः-

1-दिनांक 26.05.2023 को फरियादी मोहम्मद नासिर पिता मोहम्म्द नसीम उम्र 34 साल निवासी म.न.71 गली न.01 वाग मुशी हुसैन खान रफीकिया स्कूल थाना शाहजहांनाबाद भोपाल ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि मेरे ड्रायवर जावेद ने ई-रिक्शा 63 खाली प्लाट तुलसीनगर हिनौतिया अशोका गार्डन,भोपाल में खडा किया था जो वापस आकर देखा तो ई-रिक्शा वहां पर नहीं था । जावेद ने मुझे फोन लगाकर मुझे जानकारी दी तब मैने और जावेद आसपास काफी तलाश की किन्तु कोई जानकारी नहीं मिली कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक-221/2023, धारा 379 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

2. दिनांक 23.05.2023 को फरियादी अंकित जैन पिता स्व. श्री सुरेश कुमार जैन उम्र 33 वर्ष नि. म.नं.08-ए न्यू अशोका गार्डन,भोपाल ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 22/05/2023 को रात में मैने अपनी सुजुकी एक्सिस स्कूटी क्रमाँक MP04/SJ/6718 करीबन 11/30 बजे अपने घर के सामने खड़ी की थी जो सुबह 10/30 बजे देखा तो मैने अपनी गाडी को जहाँ खडी किया था वहाँ नहीं दिखी तो मैने अपनी गाडी को आसपास के क्षेत्र मे अभी तक काफी तलाश किया किन्तु कोई पता नहीं चला कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक-218/2023, धारा 379 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

3. दिनांक 13.06.2023 को फरियादी हितेश बाग्द्रे पिता श्री चन्द्रभान बाग्द्रे उम्र 23 वर्ष नि. म.नं.54 पंत नगर अशोका गार्डन,भोपाल ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि 13.06.23 के रात्रि 09.00 बजे मै अपनी मो.सा. टीव्हीएस रायडर 125 रजि,क्र MP48-N2742 से अपने दोस्त एकांत खाकरे के रूम पर काम से गया था मैने अपनी मो.सा. मेरे दोस्त के रूम निखिल होम्स की पार्किंग मे लाक लगाकर खडी कर एकांत के रूम मे चला गया, 10 बजे वापस आकर देखा तो मोटर सायकल नहीं थी ,जिसे आसपास तलाश करने पर कोई जानकारी नहीं मिली कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक-252/2023, धारा 379 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

आरोपी का आपराधिक इतिहास

आरोपी राजू पवार पिता कचरू लाल पवार उम्र 19 साल नि. म.न इन्द्रा कालोनी थाना तराना जिला उज्जैन हाल पता नर्मदापुरम पार्क के पास थाना अशोका गार्डन भोपाल का मूलतः उज्जैन का रहने वाला है तथा पीठे पर रहकर फुटकर मजदूरी करता है तथा रात में पार्क या रैन बसेरा में सो जाता है तथा शौक के तौर पर घूमने के लिये मास्टर चाबी से कोई भी गाडी खोलकर ले जाकर पेट्रोल खत्म होने पर वापस घटनास्थल के थोडी दूर लावारिस छोड देता था। 02 फरियादी ऐसे भी मिले है, जिनकी आरोपी ने गाडी चोरी की थी जो घटना के कुछ समय बाद लावारिस उन्हे मिल गई। आरोपी पूर्व में थाना हनुमानगंज में भी अपराध क्रमांक-151/2023, धारा 379,411 भादवि. में बंद हो चुका है।

बरामद माल का विवरण-

ई-रिक्शा, सुजूकी एक्सेस मोपेड , टीव्हीएस राईडर मोटर सायकल

गिरफ़्तार आरोपी का विवरण-

राजू पवार पिता कचरू लाल पवार उम्र 19 साल नि. म.न इन्द्रा कालोनी थाना तराना जिला उज्जैन हाल पता नर्मदापुरम पार्क के पास थाना अशोका गार्डन भोपाल।

महत्वपूर्ण भूमिका-

थाना प्रभारी उनि0 उमेश सिंह चौहान, सउनि. फूलसिंह मर्सकोले, सउनि. रमेश शर्मा, प्रआर.690 सलमान खांन, प्रआर.2142 मुकेश कुमार, प्रआर.2936 असलम खांन, आर.1413 यासिर खांन एवं प्रआर.2512 नईम खांन जिला सायबर सेल,भोपाल की सराहनीय भूमिका रही।

 

Aditi News

Related posts