30.1 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के शिविर में गोटेगांव पहुंचे कलेक्ट,रगोटेगांव में 3070 आवेदन प्राप्त

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के शिविर में गोटेगांव पहुंचे कलेक्ट,रगोटेगांव में 3070 आवेदन प्राप्त

नरसिंहपुर। कलेक्टर श्री रोहित सिंह नगर पालिका परिषद गोटेगांव में आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के शिविर में बुधवार को पहुंचे। उन्होंने यहां नगरवासियों से रूबरू चर्चा की, उनकी कठिनाईयां व समस्यायें जानी, आवेदन लिये और मौके पर ही निराकरण के निर्देश दिये। समीक्षा के दौरान विधवा एवं वृद्धावस्था पेंशन प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही करना पाये जाने पर कलेक्टर ने नगर पालिका के विनियमित कर्मचारी श्री रंजित जैन को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने नगर पालिका परिषद गोटेगांव के 15 वार्डों में आयोजित शिविरों की समीक्षा की। कलेक्टर को अवगत कराया गया कि अभियान के दौरान हुये सर्वे में गोटेगांव के 15 वार्डों में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 3070 आवेदन प्राप्त हुये हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 41, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के 31, स्वच्छ भारत मिशन में व्यक्तिगत शौचालय के 121, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के 120, पीएम स्वनिधि योजना के 315, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के 189, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन के 38, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्त पेंशन योजना के 25, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के 9, समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 8, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक योजना के 26, बहुविकलांग पेंशन के 22, मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना के 7, दिव्यांग छात्रवृत्ति योजना के 4, नि:शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना के 9, नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के 5, उच्च शिक्षा के लिए निर्वाह भत्ता के 24, कृत्रिम अंग सहायक उपकरण के 5, आयुष्मान भारत निरामयम योजना के 422, लाड़ली लक्ष्मी योजना के 19, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के 9, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के 7, खाद्यान्न पात्रता पर्ची के 157, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के 510, मध्यप्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मंडल के 464, आहार अनुदान योजना के 4, वनाधिकार पत्र के 9, पशु पालन किसान क्रेडिट कार्ड के 3, बैंकों के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड के 2, मछुआ किसान क्रेडिट कार्ड का एक, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का एक, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के 242, अटल पेंशन के 215, कर्मिशयल बैंक किसान क्रेडिट कार्ड का एक, पट्टा का एक आवेदन प्राप्त हुआ है।

Aditi News

Related posts