38.1 C
Bhopal
May 6, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

म.प्र. सरकार कि ओर से नरसिंहपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे तीरंदाज अनुभव पटेल एवं 18 अन्य सहयोगियों के साथ देश कि तमाम अंतर्राष्ट्रीय वॉडर पर भ्रमण व सेन्य प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे.

म.प्र. सरकार कि ओर से नरसिंहपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे तीरंदाज अनुभव पटेल एवं 18 अन्य सहयोगियों के साथ देश कि तमाम अंतर्राष्ट्रीय वॉडर पर भ्रमण व सेन्य प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे.

करेली मध्यप्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना मां तुझे प्रणाम 2023 हेतु मध्य प्रदेश के 52 जिलों से 135 युवा जिसमें ग्राम पंचायत जनौर निवासी नरसिंहपुर जिले से जिला खेल अधिकारी जी के नेतृत्व में पर्यवेक्षक खेल शिक्षक हेमराज मेहरा के साथ 2 बार गोल्ड मेडलिस्ट व 1 बार ब्राउज़ पदक विजेता राष्ट्रीय खिलाड़ी तीरंदाज अनुभव पटेल नरसिंहपुर की मिट्टी और मां नर्मदा का जल लेकर देश की तमाम चुनिंदा अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर जैसे बाघा बॉर्डर ,तनोट माता मंदिर, बाड़मेर, बीकानेर, गोल्ड टेम्पल अमृतसर आदि एवं विभिन्न शहीद स्मारको पर देश दर्शन हेतु 25अप्रेल से 2 मई तक जाएंगे।

इन स्थानों में जाकर उम्मीदवारों को उचित अनुभव प्राप्त होगा तथा देश के प्रति उनका सम्मान भी बढ़ेगा।

मां तुझे प्रणाम योजना में शामिल उम्मीदवारों को तकनीकी तथा विभिन्न प्रकार के हथियारों का प्रशिक्षण दिया जाता है।चयन हुए उम्मीदवारों को सेना के माध्यम से शारीरिक प्रशिक्षण भी दिया जाता है।देश की सीमा पर जाकर युवाओ को युद्ध निति तथा तकनीकी ज्ञान भी मिलेगा।

साथ ही शिक्षा एवं खेल/ स्काउट /एनसीसी /एनएसएस /सामाजिक क्षेत्र से संबधित भूपेंद्र ठाकुर, सौरभ प्रजापति, अरविंद कहार शोभित सोनी, सचिन खेमरिया, मयूर केवट, पवन अग्रवाल, नकुल प्रजापति ,राजा , मतलूबर्रहमान ,यशवंत सिलावट ,गणेश प्रजापति ,राहुल दहिया, आशुतोष मेहरा, अनिरुद्ध, अरुण, दुर्गेश एवं अमन चौरसिया भी इस दल में शामिल रहेंगे।

रिपोर्टर भागीरथ तिवारी करेली

Aditi News

Related posts