35.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

राष्ट्रीय पक्षी मोर की सुरक्षा हो, वन्य पशु ,पक्षी का विक्रय न हो  तिवारी

राष्ट्रीय पक्षी मोर की सुरक्षा हो, वन्य पशु ,पक्षी का विक्रय न हो  तिवारी

नरसिंहपुर जिले में वन्य पशु पक्षियों का विक्रय होने पर प्रतिबंध एवं राष्ट्रीय पक्षी मोर की सुरक्षा को लेकर कलेक्टर ,जिला वन मंडल अधिकारी ,को ज्ञापन भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड से नियुक्त मानद पशु कल्याण प्रतिनिधि भागीरथ तिवारी ने सौंपा l श्री तिवारी ने अपने ज्ञापन में कहा कि वर्तमान समय में जिले में वन्य पशु पक्षियों का विक्रय खुलेआम किया जा रहा है l यह विक्रय तेंदूखेड़ा में वन परीक्षेत्र कार्यालय के सामने एवं सोमवार करेली आदि स्थानों में किया जा रहा है lपशु और पक्षियों के विक्रय पर प्रतिबंध लगाएं l इसी तरह करेली जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खेरी महलपुरा, जनपद पंचायत चावरपाठा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बरमान खुर्द , बारिया घाट आदि में बड़ी संख्या में राष्ट्रीय पक्षी मोर दिखाई दे रहे हैं l राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार न हो और उनकी सुरक्षा की जाए l ज्ञापन की प्रतिलिपि सचिव भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड ,श्रीमती मेनका गांधी जी पूर्व केंद्रीय मंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष पीपुल फॉर एनिमल्स को भी प्रेषित की गई l ज्ञापन सौंपते समय अभय हिंदुस्तानी , सुभाष तेनगुरिया ,अतुल नेमा आदि उपस्थित l

Aditi News

Related posts