35.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

लंपी बीमारी से बचे राज्य सभा सांसद, कैलाश सोनी

रिपोर्टर -भागीरथ तिवारी, करेली

लंपी बीमारी से बचे श्री सोनी

लंपी वायरस को देखते हुए राज्य सभा सांसद कैलाश सोनी ने कहा कि पशुओं में यह वायरस बहुत तेजी से फैलता है और इसके लिए वह खास माध्यम का सहारा लेता है. अगर कोई पशु लंपी वायरस से संक्रमित हो जाए तो उसके शरीर पर परजीवी कीट, किलनी, मच्छर, मक्खियों से और दूषित जल, दूषित भोजन और लार के संपर्क में आने से यह रोग अन्य पशुओं में भी फैल सकता है पशुओं को लंपी बीमारी से बचाएं, प्रमुख लक्षण, रोकथाम और बचाव के उपाय रोग के लक्षण
लंपी वायरस से संक्रमित पशु को हलका बुखार रहता है।
मुंह से लार अधिक निकलती है और आंख-नाक से पानी बहता है।पशुओं के लिंफ नोड्स और पैरों में सूजन रहती है।

संक्रमित पशु के दूध उत्पादन में गिरावट आ जाती है।
गर्भित पशु में गर्भपात का खतरा रहता है और कभी-कभी पशु की मौत भी हो जाती है। पशु के शरीर पर त्वचा में बड़ी संख्या में 02 से 05 सेमी आकार की कठोर गठानें बन जाती रोकथाम और बचाव के उपाय जो पशु संक्रमित हो उसे स्वस्थ पशुओं के झुंड से अलग रखें ताकि संक्रमण न फैले। कीटनाशक और बिषाणुनाशक से पशुओं के परजीवी कीट, किल्ली, मक्खी और मच्छर आदि को नष्ट कर दें।पशुओं के रहने वाले बाड़े की साफ-सफाई रखें।जिस क्षेत्र में लंपी वायरस का संक्रमण फैला है, उस क्षेत्र में स्वस्थ पशुओं की आवाजाही रोकी जानी चाहिए।

किसी पशु में लंपी वायरस के लक्षण दिखें तो तुरंत पशु चिकित्सक से संपर्क करे l उपसंचालक डाक्टर असगर खान ने कहा किकरेली शहर एब अन्य क्षेत्रों में लिंपी की बीमारी को देखते हुए राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ,विधायक जालम सिंह जी पटेल नगर पालिका अध्यक्ष श्री मति सुशीला ममार कलेक्टर रिजु बाफना के निर्देश पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री पूजा बुनकर के सहयोग से डॉक्टर माझी ,सीएस तिगनाथ ,आर सकरवर अतुल तिवारी आदि के द्वारा लिम्पी से त्रस्त पशुओं को हरि विष्णु स्टेडियम रखा गया है और इनका टीकाकरण किया जा रहा है l चलित पशु इकाई के द्वारा l यह कार्य नगर पालिका करेली के द्वारा किया जा रहा है l बुंदेलिया मनोज पटेल , सागर गुप्ता अन्नू ,मानद पशू कल्याण प्रधिनिधि भागीरथ तिवारी आदि का सहयोग मिल रहा हे l भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अभिलाष मिश्रा, महामंत्री ठाकुर राजीव सिंह, डॉक्टर हरगोविंद सिंह पटेल , कमलेश कौरव आदि ने ने भी इससे बचने की सलाह दी हे l

Aditi News

Related posts