37.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने छिंदवाड़ा जिले की हर्रई नगर परिषद कार्यालय में सब-इंजीनियर सतीष डेहरिया को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया

लोकायुक्त जबलपुर ने छिंदवाड़ा जिले की हर्रई नगर परिषद कार्यालय में सब-इंजीनियर सतीष डेहरिया को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया।सब-इंजीनियर द्वारा ठेकेदार से बिल का भुगतान करने के एवज में रिश्वत मांगी गई थी।

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू ने बताया कि अभिषेक पिता उमाशंकर साहू उम्र 36 वर्ष ने साधना हार्डवेयर की ओर से नगर परिषद हर्रई में करीब 8 माह पहले टचिंग ग्राउंड (कचरा संग्रहण) गेट का निर्माण किया था। जिसके 37 हजार रुपए के बिल का भुगतान करने के लिए सब-इंजीनियर सतीष डेहरिया द्वारा 17 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी।

सब-इंजीनियर सतीष डेहरिया द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत ठेकेदार अभिषेक साहू ने जबलपुर पहुंचकर एसपी संजय साहू से की।इसके बाद आज 11 जनवरी को शिकायतकर्ता अभिषेक हर्रई नगर परिषद कार्यालय पहुंचा। जहां पर सब-इंजीनियर सतीष डेहरिया को 15 हजार रुपए की रिश्वत दी। जैसे ही सतीष डेहरिया ने 15 हजार रुपए लेकर अपने पास रखे तभी लोकायुक्त टीम के इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, भूपेंद्र कुमार दीवान सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने दबिश देकर सब इंजीनियर सतीष डेहरिया को रंगे हाथ पकड़ लिया।

Aditi News

Related posts