30.9 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, सटल चलाओ संघर्ष समिति ने स्टेशन प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

फास्ट पैसेंजर एवं सटल चलाओ संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन

गाडरवारा । सटल बचाओ संघर्ष समिति एवं विभिन्न संगठनों ने गुरुवार को गाडरवारा रेलवे स्टेशन पहुंचकर मुख्य महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे के नाम एक ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंपकर जबलपुर सतना सटल एवं जबलपुर कटनी फास्ट पैसेंजर को पुनः चालू करने के साथ जनता एक्सप्रेस का समय पूर्व की तरह दोपहर में करने की मांग की है । सटल बचाओ संघर्ष समिति के शिव कुमार नीखरा के नेतृत्व में ग्रेन मर्चेंट एंड दाल मिलर्स एसोसिएशन सराफा एसोसिएशन गहोई समाज सहित विभिन्न संगठनों एवं यात्रियों ने ज्ञापन देकर इन मांगों को शीघ्र पूरा करने की बात कही l ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि पश्चिम रेल्वे द्वारा संचालित इटारसी जबलपुर के मध्य चलने वाली कुछ यात्री गाडियों को कोरोना काल के दौरान बंद कर दिया गया था इन गाडियों में इटारसी जबलपुर शटल पैंसेजर, इलाहाबाद इटारसी पैसेंजर, भुसाबल कटनी पैंसेंजर के साथ ही साथ जनता एक्सप्रेस ट्रेन भी सम्मलित है। गाडरवारा इटारसी और जबलपुर के मध्य में आता है दिन के समय प्रातः इंटरसिटी एक्सप्रेस के बाद जबलपुर की ओर जाने के लिये ट्रेनों की उपलब्धता सीमित है । अतः उपरोक्त ट्रेनों की आवश्यकता महसूस की जाती है । पैंसेजर ट्रेन आम यात्रियों की ट्रेन है इसका बंद होना आम यात्रियों के लिये कष्टदायक सावित हो रहा है । उपरोक्त बंद हो चुकी यात्री गाडियों को पुनः प्रारंभ करने का कष्ट करें । ताकि आम यात्रियों को परेशानियों से निजात पा सके l ज्ञापन देेते समय शिवकुमार नीखरा, देवेंद्र शर्मा पंडा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जिनेश जैन, अनिल साहू, मुकेश जैन थालावाले, चैतन्य लूनावत, प्रदीप जैन, दिलीप जैन, ऐनी जैन, विनोद नीखरा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष उमेश नीरस, सुरेश गुप्ता, ठाकुर शरद सिंह, उमा गुप्ता, सुभाष राय, मुकेश गुप्ता, मुस्तान खान, रूपेश राय, अवधेश रूसिया, दिलावर कौरव, रूद्र प्रताप सिंह पटेल, आश्रिता पाठक, संजय रावत, प्रेम विश्नोई, सर्वेश्वर पांडे मोनू , सुनील दुबे, साकेत नीखरा, आयुष जैन, दिलीप रावत, नीरज मेहता, अरविंद राय, कैलाश पंड्या, नीरज मिश्रा, शरद साहू, मिथिलेश त्रिपाठी, जगदीश गुप्ता, करकबेल से संजय सिंह, सालीचौका से अवधेश चौकसे, पार्षद गोलू गुप्ता, मनीष चौबे ,नीरज राजपूत, राजीव जैन, मनीष ममार, फिरोज खान, पवन प्रतवानी, आलोक अग्रवाल, इमलिया से युवराज सिंह, प्रहलाद सिंह कौरव, देवेंद्र कौरव, अखिलेश चौरसिया, शरद साहू ,मिथिलेश त्रिपाठी आदि प्रमुख थे। इस अवसर पर शिवकुमार नीखरा ने कहा कि फास्ट पैसेंजर एवं सटल बंद होने से अपडाउन करने वाले एवं आम यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सटल बचाओ संघर्ष समिति की आवाज रेल मंत्रालय तक पहुंचाकर सटल एवं फास्ट पैसेंजर चालू कराते हुए जनता एक्सप्रेस का समय यथावत कराएं ऐसी हम सभी की अपेक्षा है जिससे यात्रियों को सुविधाएं मिल सके । देवेंद्र शर्मा पंडा ने कहा की कोरोना आपदा के समय बिना किसी नोटिफिकेशन के जबलपुर कटनी फास्ट पैसेंजर एवं जबलपुर सतना शटल बंद कर 7 डिब्बों की मेमो ट्रेन चलाई जा रही है जो न्याय संगत नहीं है सालीचौका बनखेड़ी करकबेल रेलवे स्टेशन पर मेमो ट्रेन निकल जाने के बाद जबलपुर के लिए कोई ट्रेन नहीं है तत्काल प्रभाव से जबलपुर इटारसी रेलवे स्टेशन के बीच यात्रियों की सुगमता के लिए 12 से 5 के बीच एक ट्रेन चलना चाहिए प्रातः काल जो जनता एक्सप्रेस आती है उसे यथावत पूर्व के समय पर की जानी चाहिए। यदि दिए गए ज्ञापन पर रेलवे प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो सटल बचाओ संघर्ष समिति बनखेड़ी सालीचौका करकबेल सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर गांधीवादी तरीके से आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी जिसकी जवाबदारी रेलवे प्रशासन की होगी।

 

 

Aditi News

Related posts