33.4 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी की पहल पर पुलिस लाईन जबलपुर स्थित पुलिस अस्पताल में ’’आस्था’’ अभियान के तहत सीनीयर सिटीजन तथा पुलिस कर्मियों हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी की पहल पर पुलिस लाईन जबलपुर स्थित पुलिस अस्पताल में ’’आस्था’’ अभियान के तहत सीनीयर सिटीजन तथा पुलिस कर्मियों हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर मे 37 सीनियर सिटीजन के साथ साथ लगभग 300 पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारजनों ने कराया अपना स्वास्थ परीक्षण और प्राप्त की निःशुल्क दवाईयॉं

आज दिनॉक 9-5-2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) की पहल पर पुलिस लाईन जबलपुर स्थित पुलिस अस्पताल में ’’आस्था’’ अभियान के तहत सीनीयर सिटीजन तथा पुलिस कर्मियों हेतु नेशनल हॉस्पिटल, मेडीसिन मॉल एवं लाईफ केयर पैथोलॉजी के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

श्री तुषार कांत विद्यार्थी ने कहा कि सीनियर सिटीजन जो हमारे सम्मान्नीय हैं , ’’आस्था’’ अभियान के तहत एैसे वृद्धजन जो 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है एवं जिनके बच्चे व्यवसायिक या किसी अन्य कारणों से उनके साथ निवास नहीं कर रहे हैं, एैसे वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा , स्वास्थ, आत्मविश्वास एवं सम्मान हेतु अभी तक 419 सीनियर सिटीजनों को चिन्हित किया गया है।

चिन्हित किये गये एैसे सीनियर सिटीजन जिनको स्वास्थ सम्बंधी शिकायत है का मेडिकल परिक्षण कराया जा रहा है। इसके साथ ही पुलिस कर्मी जो कि दिन रात ड्यूटी मे व्यस्त रहते है अपने स्वास्थ की ओर समुचित ध्यान नहीं दे पाते हैं, का भी उक्त शिविर में मेडिकल परीक्षण कराकर कराया जा रहा है ताकि फैक्टर पता कर सकें कि उन्हें किस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर नेशनल हॉस्पिटल, मेडीसिन मॉल एवं लाईफ केयर पैथोलॉजी के माध्यम से आयोजित किया गया जिसमें डॉ. अतुल चौबे, डॉ.पंकज क्षत्रीय, डॉ.जकीर हुसैन, डॉ.दीपक शुक्ला, डॉ.शारदा मिश्रा, एवं डॉ.मंजु सांधी के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में शिशु रोग, स्त्री रोग, श्वास रोग, हृदय रोग, ब्लड़ प्रेशर, ब्लड़ शुगर की जॉच की गयी।

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर मे 37 सीनियर सिटीजन के साथ साथ लगभग 300 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं उनके परिवारजनो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत निशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया।

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर श्री प्रदीप कुमार शेण्डे़, रक्षित निरीक्षक श्री सौरभ तिवारी, सूबेदार ललित धुर्वे, सूबेदार अश्वनी पटेल, सूबेदार नीलम लक्षकार, सूबेदार रूमा तेकाम एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी तथा कार्यक्रम में नेशनल हॉस्पिटल के संचालक हिमांशु तिवारी, मेडीसिन मॉल के संचालक दिनेश पाहुजा एवं उनकी टीम उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts