30.1 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

विश्व पर्यावरण दिवस पर जल संवाद व पौधारोपण  जल को सिर्फ बचाया जा सकता है बनाया नही,- डॉ अनंत दुबे

विश्व पर्यावरण दिवस पर जल संवाद व पौधारोपण

जल को सिर्फ बचाया जा सकता है बनाया नही,- डॉ अनंत दुबे

गाडरवारा। गत दिवस नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेड़िया द्वारा शिवमंदिर प्रागंण में पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण एवं तुलसी के 121 पौधों का वितरण कर पर्यावरण को संरक्षित व संवारने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं संयोजक वरिष्ठ पर्यावरण विद डाँ अनंत दुबे नरसिंहपुर ने जल संरक्षण ,पर्यावरण व नशा मुक्ति पर व्याख्यान देकर सभी को जल बचाने व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया । ज्ञात हो कि डाँ अनंत दुबे विगत अनेक वर्षों से पर्यावरण, जल संरक्षण व नशा मुक्ति हेतु सतत कार्यरत है। ,हाल ही में उन्होंने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से भेंटकर उन्हें क्षेत्र की विशिष्ट पर्यावरण से संबंधित बस्तुएँ भेंट की थी।

कार्यक्रम के आयोजक मुकेश बसेडिया ने सर्वप्रथम देवी एवं कन्या पूजन कर बेटियों को वस्त्र,पठन लेखन सामग्री प्रदान कर आशीर्वाद लिया एवं मंचासीन सभी अतिथियों का रुद्राक्ष माला व तुलसी पौधे भेंटकर सम्मान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जाने माने संत महंत बालकदास व विशिष्ट अतिथि के रूप में अनूप जैन ,बसंत जोशी, जिनेश जैन , आर के भट्ट, प्रमेश शर्मा, अरुण तिवारी,मकरन पटेल, पं शांतनु शास्त्री , पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति ममता पांडे, श्रीमति बसंती पालीवाल , श्रीमति सविता बड़कुर , श्रीमति कामिनी निगम की गरिमामयी उपस्थिति रही । कार्यक्रम में महंत बालकदास जी ने अपने उदबोधन में गौ सेवा के साथ जल संरक्षण का आहवान किया । बौद्धिक प्रमुख बसंत जोशी ने देश हमे देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखे के साथ पर्यावरण संरक्षण की अपील की। समाजसेवी

मुकेश बसेड़िया ने अपने उदबोधन में कहा कि प्रकृति का एक शाश्वत नियम है हम उसे जो भी प्रदान करते है प्रकृति उसे वापिस उसी रूप में प्रदान करती है अतः सदैव अच्छे कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम में

सभी मंचासीन अतिथियों ने जल संरक्षण व पर्यावरण पर अपने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में गाडरवारा , बनखेड़ी, पिपरिया, साँईखेड़ा, क्षेत्र के पर्यावरण प्रेमियो का सम्मान प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं तुलसी पौधे भेंटकर किया गया। सम्मान कार्यक्रम में प्रमुखत: कदम संस्था गाडरवारा से अजय खत्री, डॉ श्रीमति स्वाति कुरचानिया ,मनोज द्विवेदी, सुरेंद्र पटेल, मनोज वसा, जल संवर्धन में शरद खजांची, वृक्ष मित्र साहब सिंह लोधी,आदर्श पौधारोपण में मिनेन्द्र डागा ,जिनेश जैन,प्रशांत सिंह राजपूत,सालीचौका से योगेंद्र सिलावट, रीतेश मेहरा, सतत पर्यावरण संरक्षण पर विभिन्न कार्य करने वाली नागरिक उपभोक्ता मंच से पवन कौरव, अरविंद स्थापक , कल्पतरु अभियान साँईखेड़ा से अरविंद राजपूत, नीरज श्रीवास्तव, भानुप्रताप राजपूत,एक अभियान प्रकृति के नाम बनखेड़ी से कपिल शुक्ला, जितेंद्र भार्गव, दिनेश बसेड़िया , शिक्षा जगत से मधुसूदन पटेल,राजेंद्र गुप्ता, सिराज अहमद सिद्दीकी, सेठान ग्राम से वयोवृद्ध मकरन पटेल ,किसान नेता नितिन तिवारी , योगी राजपूत , प्रदीप कौरव , धर्मेंद्र भार्गब, गौ सेवक रमाकांत शुक्ला ,आनंद पिपरोनिया, वयोवृद्ध सेवा के तहत नारायण प्रसाद दुबे आदि समाज सेवियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत मे मुकेश बसेड़िया ने सभी अतिथियों के साथ पर्यावरण एवं जल संवर्धन में उत्कृष्ट कार्य करने पर्यावरण विद व वरिष्ठ समाजसेवी डॉ अनंत दुबे एवं गौ सेवा हेतु महंत बालकदास का शाल श्रीफल से नागरिक अभिनंदन किया । कार्यक्रम का संचालन मुकेश बसेड़िया तथा आभार पं सत्यनारायण शर्मा शांतनु शास्त्री ने एवं पौधो का समर्पण पुनीत त्यागी ने किया । अंत मे उड़ीसा में घटित रेल दुर्घटना में मृतक दिवगंत आत्माओं की शांति व मोक्ष हेतु सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर श्रंद्धाजलि अर्पित की।

Aditi News

Related posts