35.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

13 फरवरी को जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम प्रांत स्तर का ज्ञापन स्कूल के अतिथि शिक्षक सोपेंगे

13 फरवरी को जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम प्रांत स्तर का ज्ञापन स्कूल के अतिथि शिक्षक सोपेंगे

बरसों से अनदेखी अनसुनी का शिकार होने वाले स्कूल अतिथि शिक्षकपुनः एक बार प्रांत स्तर के आंदोलन की ओर बढ़ रहे हैं।आगामी 13 फरवरी दिन सोमवार को अतिथि शिक्षक महासंघ मप्र के तत्वाधान में प्रदेश के संपूर्ण 52 जिलों में एक साथ मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर को तिरंगा रैली, मार्च इत्यादि की शक्ल में सौंपा जाएगा एवं मांगे अथवा नीति ना बनने की स्थिति में आगामी 21 मार्च को प्रदेश की राजधानी भोपाल में जंगी प्रदर्शन किया जावेगा।

संगठन के प्रांत स्तर कार्यकर्ता एवं जिला अध्यक्ष एस के सोनी ने बताया कि अभी कुछ माह पूर्व सूबे के शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने कमर्चारी आयोग के अध्यक्ष श्री रमेश चन्द्र शर्मा की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान ने पत्र लिख था जिसमें स्पष्ट उल्लेख था कि अन्य राज्यों के भांति जैसे उत्तराखंड, हरियाणा, छत्तीसगढ़ इत्यादि राज्यों के जैसे स्कूली अतिथि शिक्षकों के बारे में नीति बनाकर नियमित करने की बात की गई थी। परंतु मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान के द्वारा कोई भी अनुकूल कदम उठाकर किसी भी प्रकार की योजना नही बनाई जा रही है ताकि 15,16 वर्षों से कार्यरत एवं दैनिक दिहाड़ी अब जी लगभग ₹150/से 300/ हो गयी है, के शोषित, पीड़ित व कुंठित स्कूल के अतिथि शिक्षकों के जीवन स्तर में सुधार आ सके एवं निराशा होकर आत्महत्या जैसे कृत्य ना कर सकें।

मुख्य मांग शिक्षा मंत्री के पत्र में उल्लेखित अन्य राज्यों के अनुसार नीति बनाकर अतिथि शिक्षक को नियमित करना इत्यादि हैं।13 फ़रवरी दिन सोमवार में जिले के अतिथि शिक्षक और उनके परिजनों से जिला मुख्यालय में रैली ज्ञापन में पहुंच ने की अपील संगठन के जिलाध्यक्ष एस के सोनी, उपाध्यक्ष बृजेंद्र न नेमा, जीवेश चौरसिया ,राजूलाल शर्मा, राहुल पाठक, शशिकांत मिश्र,अनिता श्रीवास्तव राजकुमारी मेहरा,रानीपटेल,ओम प्रकाश सोनी,रामस्वरूप कौरव,अजय गुप्ता,शिवराज रैकवार,, सचिन शर्मा ,मनीष शर्मा, सना खान, जितेंद्र कौरव ,दुर्गेश कौरव,भोपाल सिंह पटेल,युवराज पटेल,रघुराजपटेल, नितिन रघुवंशी,पंकज रघुवंशी, नीरज कौरव, बहादुर राजपूत,राजकुमार लोधी,रामकुमार पटेल करकबेल देवेंद्र मेहरा ,जितेन्द्र चौरसिया,ओम पाल ठाकुर इत्यादि ने की है।

 

Aditi News

Related posts