सालीचौका,नगर परिषद के विभिन्न वार्डो में सीसी सडकों का किया भूमिपूजन
सालीचौका,नरसिंहपुर। विगत दिवस वार्ड क्रमांक 3 में मेन रोड से उमेश पाली के घर तक 1,17000/+रुपए की लागत से बनने वाली सीसी रोड का भूमि पूजन कार्यवाहक अध्यक्ष जितेंद्र राय एवं सांसद प्रतिनिधि श्रीराम नारायण बड़कुर द्वारा किया गया। वहीं नगर परिषद सालीचौका वार्ड क्रमांक 04 संदीप वर्मा से घनश्याम वर्मा के घर तक 1,48000/+रुपए की लागत से बनने वाली सीसी रोड का भूमिपूजन किया।साथ ही वार्ड क्रमांक 07 में हनुमान मंदिर से श्याम अटरोइया जी के घर तक 3,65000/+रुपए की लागत से बनने वाली सीसी रोड का भूमि पूजन किया।उक्त अवसर पर विधानसभा संयोजक राजीव राय ,सांसद प्रतिनिधि रामदयाल पटेल ,पार्षद सूरज राय ,गोलू गुप्ता ,योगेश पटेल ,उमेश पाली ,गिरीश सोनी प्रताप वर्मा, कोचर वर्मा, के साथ मीडिया प्रभारी विजय पटेल और समस्त वार्डवासी उपस्थित रहे।।।