33.1 C
Bhopal
June 2, 2023
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव की सक्रियता के चलते पत्रकार पर हमला करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

नरसिंहपुरनरसिंहपुर जिले में जब से पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने जिले की कमान संभाली है तभी से लेकर आज तक लगातार वे हर छोटे-बड़े क्राइम को गंभीरता से लेते हैं और उन क्राइम करने वालों को कतई नहीं छोड़ते हैं, और तब तक चैन की सांस नहीं लेते हैं जब तक वे उस आरोपी को जेल की सलाखों के पीछे ना भेज दे। यह एक जिले के लिए गौरव की बात है कि नरसिहपुर जिले के पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव अपनी सक्रियता व कर्मठता एवं ईमानदारी के चलते एक जांबाज पुलिस ऑफिसर के रूप में जाने जा रहे हैं। जिसके चलते आज जिले में क्राइम का ग्राफ भी कम हो रहा है और अपराधियों के खिलाफ पुलिस को लेकर दहशत का माहौल बरकरार है । वहीं दूसरी तरफ थाना स्टेशन गंज के नवागत थाना प्रभारी ने जिस मुस्तैदी के साथ 24 घंटे के अंदर ललित श्रीवास्तव का अपहरण करने वाले सटोरिया एवं उसके गुर्गों को गिरफ्तार किया है उससे पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव का सीना शान से चौड़ा हो गया है ।

Related posts