32.1 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर,सामान्य मध्यमवर्गीय परिवार जन्मी शिक्षक की बेटी रच रही इतिहास

स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत नेहा दुबे छुट्टियों के समय में अपने ग्राम के स्कूल में बच्चों को शिक्षित एवं महिलाओं को सशक्त बनाने का कर रही प्रयास

नरसिंहपुर गोटेगांव । नेहा नरसिंहपुर जिले की पहली महिला rस्टेशन मास्टर है, वे सामान्य मध्यमवर्गीय परिवार से एक छोटे से गांव कंजई में जन्मी नेहा दुबे हिंदी मीडियम स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर अपने क्षेत्र को गौरवशाली बनाकर गोटेगांव का नाम रोशन कर रही हैं। नेहा दुबे वर्तमान में गोटेगांव स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत हैं। नेहा दुबे छुट्टी के दिन भी अपने ग्राम के स्कूल में बच्चों को शिक्षा प्रदान करने तथा महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु लगातार प्रयासरत रहती हैं। कोरोना काल में भी अपनी जान की एवं परिवार की परवाह न करते हुए कठिन समय में भी अपनी क्षमता दिखाई है। नेहा के माता पिता भी एक सामान्य परिवार से आते हैं तथा दोनो शासकीय शिक्षक के पद पर गोटेगांव तहसील में सेवा दे रहे हैं। कोरोना काल में अपनी बच्ची को घर छोड़कर अपना कर्तव्य निभाया साथ ही गोटेगांव व मध्य प्रदेश तक में एक मां के साथ-साथ अपने कार्य के प्रति समर्पण की छवि प्रस्तुत की है। नेहा दुबे ने अपने परिवार के साथ समाजसेवा एवं देश के प्रति निष्ठा का परिचय दिया है ।

Aditi News

Related posts