37.1 C
Bhopal
April 25, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

इंदौर,क्राईम ब्रांच ने अवैध फायर आर्म्स तस्कर, अवैध हथियारों व पिस्टल बनाने में प्रयुक्त होने वाली बैरल सहित तीन आरोपी को किया गिरफ्तार

इंदौर। शहर में अपराध नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र ने इंदौर कमिश्नरेट में अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वालों एवं इन गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया हैं। इन निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) श्री राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) श्री निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उप आयुक्त श्री गुरू प्रसाद पाराशर के नेतृत्‍व में क्राइम ब्रांच की टीम ने अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पुराने टोल नाके के पास खण्डवा रोड तेजाजी नगर क्षेत्र में एक सिकलीगर अवैध हथियार बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम ने मुखबिर के बताए स्थान से अकाल सिंह पिता स्व. रेवा सिंह 42 साल निवासी ग्राम पांगरी तहसील खकनार जिला बुरहानपुर को पकड़ा। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 32 बोर की सात देसी पिस्टल एवं तीन जिंदा कारतूस मिले। जिसे विधिवत जब्‍त कर आरोपी के विरूद्ध, थाना अपराध शाखा में आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

पूछताछ में आरोपी ने पिछले कई वर्षों से इंदौर शहर में विभिन्न स्थानों पर लेथ मशीन पर काम करने वाले लोगों को आर्डर देकर पिस्टल बनाने में प्रयुक्त होने वाली बैरल बनवा कर म.प्र. के विभिन्न जिलों में अवैध हथियार तस्करी करने वाले सिकलीगरों को भेजना स्वीकार किया।

आरोपी की निशानदेही पर क्राईम ब्राँच की टीम ने अवैध हथियार बनाने में प्रयुक्त होने वाले बैरल बनाने वाले लेथ मशीन के मालिक प्रेमसिंह उर्फ गोलू पिता ज्ञानी रिमझा निवासी 151 पीसी सेठी नगर इंदौर तथा कृष्णकांत झा पिता गोपाल निवासी 102, शिवशक्ति नगर, इंदौर को हिरासत में लिया है। आरोपी प्रेमसिंह उर्फ गोलू से 160 नग बैरल , 80 चोरस पाईप एवं आरोपी कृष्णकांत झा से 150 नग बैरल व 75 नग चोरस पाईप एवं आरोपी सिकलीगर अकाल सिंह खीची से 8 पिस्टल और 90 बैरल एवं 45 नग चोरस पाईप जप्त करते प्रकरण में अभी तक कुल 15 अवैध फायर आर्म्स,03 कारतूस, 590 अधबनी बैरल जप्त कर तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई।

Aditi News

Related posts