26.1 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा,प्रशिक्षण का वीआरसी ने किया अवलोकन

गाडरवारा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 अंतर्गत एफएलएन पर विशेष जोर को ध्यान में रखते हुए मिशन अंकुर कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु शासकीय विद्यालयों में कक्षा पहली और दूसरी पढ़ाने वाले शिक्षको के ब्लॉक स्तर पर 5 दिवसीय प्रशिक्षणो के प्रथम चरण की शुरुआत बीते दिवस साईंखेड़ा में शुरू हुई मंगलवार को सुवह नो वजे से प्रशिक्षण उत्कृष्ट विद्यालय साईखेड़ा मे प्रशिक्षण में भोपाल से 5 दिवसीय प्रशिक्षण में शामिल होकर लोटे डीआरजी शिक्षको को प्रशिक्षण दे रहे साईखेड़ा के उत्कृष्ट विद्यालय में बीएसी योगेन्द्र झारिया, मनीराम मेहरा, जनशिक्षक प्रशांत राय ने प्रशिक्षण हेतु आये शिक्षको से परिचय लेते हुए उनसे सक्रियतापूर्वक प्रशिक्षण लेने की अपील की साथ ही आज त्रतीय दिवस वीआरसी गिरीश पटेल ने प्रशिक्षण का निरीक्षण किया | और शिक्षको को निर्देश दिये की प्रशिक्षण को गंभीरता से ले ,,साईंखेड़ा के प्रशिक्षण मे सुनील श्रीवास एवं हरिगोविंद पटैल ने शिक्षको को गणित विषय की विभिन्न अवधारणाओं से अवगत कराया। बुनियादी साक्षरता,संख्या ज्ञान,मिशन अंकुर , शिक्षण अधिगम सामग्री , सीखने सिखाने के सिद्धांत के विषय में बताया। प्रशिक्षणो में शिक्षको ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियो से अपनी समझ विकसित की। उल्लेखनीय है कि प्रशिक्षण सुबह 9 वजे से साढ़े 4 .30 बजे तक आयोजित होता है । समय समय पर प्रशिक्षणो की सघन मानीटरिंग भी की जाएगी।

Aditi News

Related posts