33.1 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
क्राइमदेश

खरगोन पुलिस की बड़ी कार्यवाही हथियारों के निर्माण एवं तस्करी में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह के 9 आरोपी गिरफ्तार ,58 पिस्टल, 12 देशी कट्टे सहित 70 अवैध हथियार जप्त

खरगोन पुलिस की अवैध हथियार तस्करों के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही

हथियारों के निर्माण एवं तस्करी में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह के 9 आरोपी गिरफ्तार

58 पिस्टल, 12 देशी कट्टे सहित 70 अवैध हथियार जप्त

खरगौन। पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेना ने खरगोन जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध हथियारों के निर्माण एवं तस्करी की रोकथाम हेतु शीघ्र प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य में पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण जोन इंदौर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन श्री तिलक सिंह के मार्गदर्शन में विशेष अभियान के तहत थाना गोगावां एवं थाना भीकनगांव पुलिस ने अवैध हथियारों के निर्माण एवं तस्करी में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह के 9 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों से 58 पिस्टल व 12 देशी कट्टे कुल 70 अवैध हथियार भी जब्‍त किए हैं।

अवैध हथियारों के निर्माण, क्रय/विक्रय पर लगातार निगाह रखने के लिए तथा इसकी रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाने के संबंध मे निर्देशित कर मोनिटरिंग की जा रही थी। इसी क्रम में अवैध हथियारों के विरुद्ध संचालित विशेष अभियान में प्रभावी कार्य योजना बनाई गई। कार्य योजना के तहत थाना गोगांवा के ग्राम सिगनूर एवं थाना भगवानपुरा के ग्राम धुलकोट क्षेत्र के पूर्व के अवैध हथियारों के प्रकरणों में गिरफ्तार किये गये आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई। जिसमें जिला सायबर सेल टीम द्वारा भी कार्य योजना के तहत पुख्ता जानकारियां एकत्रित की एवं पुराने मुखबिर तंत्रो को भी सक्रिय किया गया। जिसके परिणामस्वरूप 13 सितंबर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सिगनूर व ग्राम धुलकोट के कुछ पुराने अपराधियों के द्वारा पिछले कई दिनों से भारी संख्या में अवैध हथियार बनाये गये हैं। जिनकी डिलीवरी ग्राम सिगनूर व ग्राम धुलकोट के बाहर सुबह 8 से 10 बजे में मध्य जिले के बाहर से आने वाली पार्टियों को करना है।

सूचना पर पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीर सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री ने प्रभावी कार्यवाही हेतु एसडीओपी बड़वाह श्री विनोद दीक्षित को थाना भगवानपुरा के ग्राम धुलकोट एवं एसडीओपी भीकनगांव श्री संजू चौहान को थाना गोगांवा के ग्राम सिगनूर में दबिश देने के निर्देश दिए। ग्राम धुलकोट में एसडीओपी बड़वाह के हमराह थाना भगवानपुरा, थाना बिस्टान, थाना मेनगांव, डीआरपी लाइन व सायबर सेल की टीम तथा एसडीओपी भीकनगांव के हमराह थाना भीकनगांव, थाना गोगांवा, थाना चैनपुर, महिला थाना व अजाक थाना के बल को दबिश देने हेतू लगाया गया।

मुखबिर की सूचना के आधार पर देर रात्रि पुलिस टीमों ने ग्राम धुलकोट व ग्राम सिगनूर में घेराबंदी की। पूरी कार्यवाही के दौरान एसडीओपी बड़वाह के हमराह थाना भगवानपुरा, थाना बिस्टान, थाना मेनगांव, डीआरपी लाइन पुलिस टीम ने धुलकोट से 33 अवैध हथियार सहित चार आरोपी शेरसिंह पिता धर्मसिंग सिकलीगर उम्र 27 निवासी धुलकोट, आजाद पिता छतरसिंग सिकलीगर उम्र 30 साल निवासी धुलकोट, जगन पिता वीर सिंह सिकलीगर उम्र 35 साल निवासी धुलकोट तथा नरेंद्र पिता अमरसिंह उर्फ अमरजीतसिंह सिकलीगर उम्र 20 साल निवासी धुलकोट को तथा एसडीओपी भीकनगांव के हमराह थाना भीकनगांव, थाना गोगांवा, थाना चैनपुर, महिला थाना व अजाक थाना पुलिस टीम ने ग्राम सिगनूर से 37 अवैध हथियार सहित पांच आरोपी गंगाराम पिता मंगलसिंह सिकलीगर उम्र 24 साल निवासी सिगनूर,  दिलीप पिता पदमसिंह सिकलीगर उम्र 58 साल निवासी सिगनूर, . गोलू उर्फ मुड्डा पिता जलसिंह सिकलीगर उम्र 22 साल निवासी सिगनूर,  विजय पिता तूफानसिंह सिकलीगर उम्र 25 साल निवासी सिगनूर तथा  प्रदीप पिता भोमसिंह सिकलीगर उम्र 32 साल निवासी सिगनूर को गिरफ्तार किया। इस प्रकार दोनों रेड पार्टियों द्वारा कुल 70 अवैध हथियारों को जप्त किया गया। साथ ही एक मोटरसाईकिल एवं पांच मोबाइल भी पुलिस टीम ने जब्‍त किए हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने डॉग स्‍कॉड और मेटल डिटेक्टर का भी इस्तेमाल किया।

थाना भगवानपुरा द्वारा गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र 253/22 धारा 25(1) आर्म्स एक्ट तथा थाना गोगांवा द्वारा गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र 481/22धारा 25(1) आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Aditi News

Related posts