24.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

मोबाईल पर बात करते हुये सट्टे की खाईबाजी एवं खिलाने वाले 2 सटोरिये गिरफ्तार, नगद 1 लाख 61 हजार 430 रूपये एवं 7 मोबाईल जप्त

*मोबाईल पर बात करते हुये सट्टे की खाईबाजी एवं खिलाने वाले 2 सटोरिये गिरफ्तार, नगद 1 लाख 61 हजार 430 रूपये एवं 7 मोबाईल जप्त*

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* को आज दिनांक 8-11-22 को सूचना मिली कि मदरटेरेसा नगर शहीद विक्रम स्कूल के पास रहने वाला राहुल साहू सट्टे की खाईबाजी घर से करता है, पनागर में रहने वाले संजय सिंह ठाकुर को सट्टा लिखने के लिये लगा रखा है इसके साथ ही 2 लोगों को अपने घर पर भी सट्टे के हिसाब किताब के लिये काम पर लगा रखा है।

 

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा सूचना की तस्दीक करने एवं सही पाये जाने पर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल, अति0 पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय अग्रवाल एवं प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री शिवेश सिंह बघेल तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री तुषार सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका किरचाम के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच तथा थाना माढेाताल एवं थाना पनागर की गठित टीमों द्वारा मोबाईल पर बात करते हुये सट्टे की खाईबाजी एवं खिलाने वाले 2 सटोरियों को रंगे हाथ पकडा जाकर कब्जे से नगद 1 लाख 61 हजार 430 रूपये एवं 7 मोबाईल जप्त किये गये है।

 

तत्काल सूचना की तस्दीक की गयी, सूचना सही पाये जाने पर योजनाबद्ध तरीके से एक टीम के द्वारा पनागर में संजय ंिसह एवं दूसरी टीम के द्वारा मदर टेरेसा नगर स्थित राहुल साहू के घर पर दबिश दी गयी।

 

मदर टेरेसा नगर स्थित घर पर राहुल साहू उम्र 34 वर्ष का मोबाईल पर बातचीत करते हुये सट्टा लिखते हुये मिला, बाजू के कमरे में 2 लडके मोबाईल पर सट्टा लिख रहे थे जो पीछे के दरवाजे से भागने में सफल हो गये , पूछताछ पर राहुल साहू ने भागने वाले लडकेंा के नाम हर्ष साहू एवं पवन वंशकार बताया। राहुल साहू के कब्जे से 4 एन्ड्राईयड, 2 कीपैड मोबाईल नगद 1 लाख 56 हजार 330 रूपये एवं सट्टा पट्टी जिसमें लाखों का हिसाब-किताब लिखा है जप्त करते हुये 4 क सट्टा एक्ट के तहत अपराध पंजंीबद्ध करते हुये फरार हर्ष साहू एवं पवन वंशकार की तलाश जारी है।

वहीं पनागर में दूसरी टीम के द्वारा संजय सिंह ठाकुर निवासी गुरूनानक वार्ड बम्हनौदा रोड के घर पर दबिश दी गयी जहॉ संजय सिंह ठाकुर उम्र 29 वर्ष का मोबाईल पर बातचीत कर मोबाईल पर सट्टे का काम करता हुआ मिला, पूछताछ पर संजय सिंह ठाकुर ने पनागर निवासी राहुल साहू जो कि वर्तमान में मदर टेरेसा नगर में रहता है के लिये सट्टा लिखना बताया, संजय ठाकुर के कब्जे से 1 ओप्पो कम्पनी का मोबाईल एवं नगद 5100 रूपये जप्त करते हुये पनागर में 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।

 

*उल्लेखनीय भूमिका-* मोबाईल पर सट्टा खिलाने एवं खाईबाजी करने वाले सटोरियों को पकडने मे थाना प्रभारी माढेाताल श्रीमति रीना पाण्डे शर्मा, थाना प्रभारी पनागर श्री विजय अम्भोरे एवं क्राईम ब्रांच के सउनि धनंजय सिंह, सउनि राजेन्द्र बिलोहा, आरक्षक मोहित उपाध्याय, मुकुल गौतम , पुलिस लाईन के सहायक उप निरीक्षक विजय शुक्ला, प्रधान आरक्षक ज्ञानेंन्द्र पाठक, थाना माढेाताल के उप निरीक्षक यदुवंश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक सरोज सेन, प्रधान आरक्षक पिंकी रजक, प्रेम आरक्षक शशि, सचिन, संदीप एंव थाना पनागर के उप निरीक्षक सूरज उपाध्याय, प्रधान आरक्षक सुदेश गुप्ता तथा सायबर सेल के आरक्षक अमित पटेल, एवं भगवान सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts