31.2 C
Bhopal
May 19, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गणतंत्र दिवस पर सामाजिक समरसता की अनूठी पहल बैंड बाजा संचालको जैसे वंचित वर्गो को सम्मान दिलाना ही मुख्य उद्देश्य – मुकेश बसेड़िया 

गणतंत्र दिवस पर सामाजिक समरसता की अनूठी पहल

बैंड बाजा संचालको जैसे वंचित वर्गो को सम्मान दिलाना ही मुख्य उद्देश्य – मुकेश बसेड़िया

गाडरवारा नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेड़िया ने गणतंत्र दिवस पर सामाजिक समरसता के तहत अपने माँ विजयासन इंस्टीट्यूट में बैंड बाजा एसोशियन के आतिथ्य में बैंड बाजा के मास्टर जुगन खड़ेतिया द्वारा ध्वजारोहण करवा के अनूठी मिसाल कायम की है ।

सर्वप्रथम मुकेश बसेड़िया ने परपंरा अनुसार कन्याओ का पूजन कर वस्त्र ,लेखन पठन सामग्री प्रदान कर सभी अतिथियों का सम्मान मेडल,व शाल तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।

कार्यक्रम में विभिन्न बैंड बाजा के संचालक के रूप में जुगन खिड़ेतिया,कार्यक्रम अध्यक्ष करोड़ी सन्देले,प्रीतम गुनेले, प्रमोद राव,विक्की गुनेले, लवरोहल, शिवम खड़ेतिया, मनोहर राव डोल, आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही  ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंड बाजा के संचालक करोड़ी सन्देले ने की और बैंडबाजा एसोसिएशन द्वारा समाजसेवी मुकेश बसेड़िया को धन्यवाद पत्र भी प्रदान किया ।

बैंड बाजा संचालको के आतिथ्य में ध्वजारोहण की चर्चा पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय रही और सर्वत्र सराहना की जा रही है।

मुकेश बसेड़िया ने इसके पूर्व भी राष्ट्रीय पर्वो पर निराश्रित, असहाय वृद्ध माता, सफाईकर्मी, बनग्राम निवासी, कचरागाडी के संचालक, किन्नर समाज , आदि तत्वावधान में ध्वजारोहण कर सामाजिक सदभाव का संदेश दिया ।

 माँ विजयासन इंस्टीट्यूट द्वारा बेटी शिक्षा व सम्मान ,तथा मानव सेवा के साथ सामाजिक समरसता व सामाजिक सदभाव के नित नये प्रयास विगत 13 वर्षो से सतत किये जा रहे है।

कार्यक्रम में माँ विजयासन इंस्टीट्यूट के स्टाफ आरती ठाकुर, कीर्ति विश्वकर्मा, आरती कहार श्रीमति,आरती राजपूत, शालिनि कौरव, श्री मति ज्योति कहार, श्री मति शोभा गढ़वाल, मोना कहार,तनुश्री बसेड़िया,कीर्ती शर्मा, मनोज शर्मा , अरुण सिलावट की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनीष बैंड, खेरापति बैंड ,गुलाब राव बैंड,चंदन बैंड, महाकाल डोल, कुश डोल, मनोहर राव डोल आदि के संचालक उपस्थिति रहे।

Aditi News

Related posts