33.1 C
Bhopal
June 2, 2023
ADITI NEWS
धर्म

नगर गौरव का आज नगर में होगा नगर प्रवेश,आचार्य विभव सागर जी महाराज आज हटा आयेगें

नगर गौरव का आज नगर में होगा नगर प्रवेश,आचार्य विभव सागर जी महाराज आज हटा आयेगें

जो कभी नगर की गलियों में लुकाछिपी खेलते, साइकिल चलाते वही आज वैराग्‍य धारण कर आ रहे है

हटा दमोह।वर्ष २०११ में नगर में ऐतिहासिक, गौरवशाली पंचकल्‍याणक कराने वाले जैन दिगम्‍बर संत आचार्य श्री विभव सागर जी महाराज का २० पिछियों के साथ नगर में ०६ मार्च सोमवार मंगल प्रवेश हो रहा है।ज्ञातव्‍य हो कि इस आचार्य संघ में नगर के दो वैराग्‍यधारी भी है, नगर की गलियों में कभी साइकिल से इधर उधर दिखने वाले नितिन चुनु भैया जिन्‍होने अपनी युवा अवस्‍था में वैराग्‍य के मार्ग पर चल दिया था अब मुनिश्री शुद्दात्‍म सागर बनकर पहली बार नगर में आ रहे है, वही बिटिया प्रिया जिसने प्रारंभ से ही अपना जीवन आत्‍मकल्‍याण धर्म के लिए समर्पित कर दिया वही बिटिया आज आर्यिका श्री सिद्धमति के रूप में नगर में पधार रही है।आचार्य संघ का रविवार को दोपहर में कुण्‍डलपुर से मंगल बिहार हुआ, रात विश्राम रास्‍ते में होगा, सुबह ९ बजे हटा में मंगल प्रवेश होगा, आचार्य संघ की अगवानी के लिए नगर की सकल जैन समाज के द्वारा सभी से पटेरा नाका पर पहुंचने की अपील की गई है।

Related posts