26.1 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,चौकीदार की हत्या करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार,साथ में ही रह रहे मजदूर ने पत्नी पर गलत निगाह रखने के कारण डंडे से हमला कर की थी हत्या

चौकीदार की हत्या करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार,साथ में ही रह रहे मजदूर ने पत्नी पर गलत निगाह रखने के कारण डंडे से हमला कर की थी हत्या

थाना – गोराबाजार अपराध क्रमांक – 131/2023 धारा 302 भा.द.वि.

नाम पता गिरफ्तार आरोपी – वीरेन्द्र मरावी पिता जगन्नाथ मरावी उम्र 32 साल निवासी ग्राम कोन्ड्रा पोस्ट चिरई डोंगरी थाना टिकरिया जिला मण्डला

घटना का विवरण – थाना गोराबजार मे दिनंाक 10-3-23 की सुवह लगभग 9-30 बजे प्रीतमनाथ सपेरा उम्र 25 वर्ष निवासी निवासी परसवारा थाना बरेला ने सूचना दी कि उसके पिता गुलाबनाथ सपेरा उम्र 65 वर्ष के ओवन क्लासिक और दत्त टाउन सिप तिलहरी के बीच चौकीदार का काम करते थे जिनकी मृत्यु हो गयी सिर में चोट लगी है, सूचना पर थाना प्रभारी गोराबाजार श्री विजय परस्ते हमराह स्टाफ के पहुंचे जहॉ टीन की टपरिया के अंदर गुलाबनाथ निवासी परसवारा का निवार के पलंग पर मृत पड़ा था ।
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्री शशांक, (भा.पु.से.) एफएसएल डॉ. नीता जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल मौके पर पहुंचे।
प्रीतम नाथ सपेरा उम्र 25 वर्ष निवासी परसवारा ने बताया कि वह भैंसों के खाने के लिये बरसिंग चारा काटने का काम परसवारा मे अजय यादव के खेत में करता है उसके पिता गुलाबनाथ संतोष पटैल निवासी ग्राम परसवारा के खेत ओवन क्लासिक के बगल के खेत में चौकीदारी का काम करत थे । दिनांक 9-3-23 की रात लगभग 8 बजे वह तथा उसकी पत्नी सपना खाना खिलाने पिताजी को घर परसवारा से तिलहरी ओवन क्लासिक के बगल के खेत की टपरिया में आये थे । खाना खिलाकर रात लगभग 9 बजे वापस अपने घर चले गये थे । आज सुवह लगभग 7 बजे संतोष पटैल ने घर आकर उसे बताया कि तुम्हारे पिताजी नहीं उठ रहे हैं पलंग पर पड़े हैं उसने पहुंचकर जाकर देखा कि उसके पिता जी निवार के पलंग पर पड़े थे सिर नाक मेें खून बह रहा था, है। किसी ने उसके पिता जी की किसी चीज से मारकर हत्या कर दी है।
वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. टीम की उपस्थति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमाँक 131/2023 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा आरोपी की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल, एवं नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्री शशांक, (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोराबाजार श्री विजय परस्ते के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
दौरान पतासाजी के मृतक के बेटे प्रीतमनाथ सपेरा एवं मृतक के साथ मे टीन के टपरा मे रह रहे मजदूर श्रीमती प्यारी बाई, श्रीमती सुनीता पट्टा से विस्तृत पूछताछ की गयी । जिस पर पाया गया कि दिनांक 09.03.2023 की रात्री मे मृतक गुलाबनाथ सपेरा व बेटे प्रीतमनाथ सपेरा के व्दारा जन्माष्टमी के पूर्व से साथ मे रह रहे मजदूर वीरेन्द्र मरावी के साथ वाद विवाद कर मारपीट की गयी थी, इसके साथ ही मृतक गुलाबनाथ , वीरेन्द्र मरावी की पत्नि पर गलत निगाह रखता था तथा दिनांक 09.03.2023 की रात्री मे श्रीमति सुनीता पट्टा से बातचीत कर अपशब्दो का प्रयोग किया था। स्वय के साथ हुई मारपीट एवं पत्नि पर गलत निगाह रखने के कारण वीरेन्द्र मरावी एवं गुलाबनाथ सपेरा में वाद विवाद हुआ, वीरेन्द्र द्वारा डंडे से मारपीट करने के कारण गुलाबनाथ के सिर मंे चोट आ जाने से गुलाबनाथ की मृत्यु हो गयी। वीरेन्द्र मरावी घटना कर फरार हो गया था जिसकी तलाश की जा रही थी।
दौरान तलाश के आज दिनाक 12-3-23 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि वीरेन्द्र मरावी से मिलते जुलते हुलिये का व्यक्ति बरेला पेट्रोल पम्प के पास खड़ा है जो कही जाने के लिये वाहन का इंतजार कर रहा है सूचना पर बरेला पेट्रोल पम्प के पास दबिश दी जहॉ एक व्यक्ति सेन्डो बनयान एवं पेन्ट पहने खड़ा दिखा जो पुलिस का देखकर भाँगने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम वीरेन्द्र मरावी उम्र 32 साल निवासी ग्राम कोन्ड्रा पोस्ट चिरई डोंगरी थाना टिकरिया जिला मण्डला (म.प्र.) का रहने वाला बताया जिसे पुलिस अभिरक्षा में लेते हुये थाना लाया गया, जिसने घटना करना स्वीकार किया। आरोपी को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

*उल्लेखनीय भूमिका -* चौकीदार की हत्या करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी गोराबाजार श्री विजय सिंह परस्ते, सहायक उप निरीक्षक विश्वेश्वर वर्मा सहायक उप निरीक्षक श्याम लाल सिंह, प्रधान आरक्षक अखिलेश यादव, प्रधान आरक्षक उर्मिलेश ओझा, आरक्षक हरिराम जंघेला , ओमप्रकाश बघेल, धर्मेन्द्र, रजनीश, आशुतोष बघेल, रोहित सिंह, मिथुन यादव, मोहित दुबे, सुमित सिंह, विनय खुरसेल की सराहनीय भूमिका रही ।

Aditi News

Related posts