33.1 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

साईंखेड़ा ब्लॉक में 125 केंद्रों एवं चीचली ब्लॉक में 89 केंद्रों पर हुई मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक मूल्यांकन परीक्षा 

साईंखेड़ा ब्लॉक में 125 केंद्रों एवं चीचली ब्लॉक में 89 केंद्रों पर हुई मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक मूल्यांकन परीक्षा

गाडरवारा । बीते रविवार को राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार क्षेत्र के साईंखेड़ा एवं चीचली विकासखंडों में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत असाक्षरों की मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की गई। उक्त परीक्षा साईंखेड़ा ब्लॉक के 125 केंद्रों एवं चीचली ब्लॉक के 89 केंद्रों पर आयेजित हुई। परीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के साईंखेड़ा ब्लॉक सह समन्वयक पवन राजौरिया ने बताया कि उक्त परीक्षा में सुबह 10 बजे से 4 बजे के मध्य किसी भी समय परीक्षा केंद्रों पर आकर निधारित 2 घण्टे की समयावधि में पंजीकृत असाक्षर परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा के लिए साईंखेड़ा ब्लॉक से कुल 2258 असाक्षरों को इस वर्ष शामिल कराने का लक्ष्य रखा गया था। उक्त परीक्षा के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो की शासकीय शालाओं को परीक्षा बनाकर उनमें पदस्थ शाला प्रभारियों को केंद्र अध्यक्ष नियुक्त कर उन्हें परीक्षा सामग्री सौंपकर परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा उपरांत परीक्षा केंद्रों पर ही अमूल्यांकित कापियों का मूल्यांकन कर समस्त परीक्षा सामग्री परिणाम तैयार कर जनशिक्षा केंद्रों पर जमा की गई। विदित हो कि उक्त परीक्षा में पढना, लिखना एवं गणित विषय से जुड़े कुल 150 अंकों के प्रश्न शामिल थे जिन्हें 2 घन्टे की समयावधि में हल करना थे। परीक्षा का साईंखेड़ा ब्लॉक में बीईओ प्रतापनारायण, बीआरसी गिरीश पटैल, बीएसी संदीप स्थापक, योगेंद्र झारिया, मनीराम मेहरा, ब्लॉक सह समन्वयक पवन राजौरिया सहित समस्त जन शिक्षको एवं संकुल सह समन्वयको ने निरीक्षण किया। परीक्षा के सफल संचालन की दृष्टि से बीआरसी कार्यालय में कंट्रोल रूम भी बनाया गया था जिसमे शिक्षको की ड्यूटी लगाई गई थी। चीचली ब्लॉक के ब्लॉक सहसमन्वयक लेखराम गौतम ने बताया कि ब्लॉक के 89 परीक्षा केंद्रों पर 500 असाक्षरों ने परीक्षा दी। परीक्षा केंद्रों का चीचली बीईओ एएस मसराम, बीआरसी डी के पटैल, बीएसी अरुण दुबे सहित जनशिक्षकों एवं संकुल सह समन्वयको ने निरीक्षण किया। विदित हो कि परीक्षा में सफल असाक्षरो को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। परीक्षा के सफल आयोजन में शिक्षको एवं अक्षर साथियो का सहयोग रहा।

Aditi News

Related posts