18.1 C
Bhopal
December 8, 2023
ADITI NEWS
धर्मसामाजिक

गाडरवारा, श्री सत्य साई सेवा संगठन जिला गाडरवारा एवं चीचली में संपन्न हुआ भक्त सम्मेल

श्री सत्य साई सेवा संगठन जिला गाडरवारा एवं चीचली में संपन्न हुआ भक्त सम्मेल

गाडरवारा। भगवान बाबा की कृपा से विगत दिवस समिति चीचली में चीचली (नरसिंहपुर) एवं गाडरवारा (नरसिंहपुर) के भक्तों का संयुक्त रूप से भक्त सम्मेलन आयोजित हुआ। इस भक्त सम्मेलन में आदरणीय प्रांत अध्यक्ष महोदय अमित दुबे जी,राजेंद्र चौरे जी, मुकुल बोचरे जी सुनील अंबासेलकर , सी.एम. सिंह जी, कपिल खंडेलवाल एवं शैक्षिक समन्वयक (महिला) श्रीमती अपर्णा तिवारी, श्रीमती पुनीता उपाध्याय श्रीमती सुहासनी में ऋषि जी,कि गरिमामय उपस्थिति में सानंद संपन्न हुआ कार्यक्रम मे भगवान बाबा के संदेश मानव सेवा ही माधव सेवा के वारे मे वताया गया जिले की साईखेडा,गाडरवारा ,सीरेगांव,चीचली ,व सभी समितियों एवम भजन मंडली के 600 भक्त उपस्थित रहे कार्यक्रम की मुख्य विशेषता यह रही की कार्यक्रम मोवाइल पूर्णता वर्जित रहे सभी भक्तो के मोवाइल काउंटर पर जमा करा लिये गये थे, साथ ही पानी के लिए डिस्पोजल का उपयोग भी नही किया गया |

Related posts