31.3 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,क्राईम ब्रांच एवं मझोली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही,सटोरिया सट्टा लिखते रंगे हाथ पकडा गया, नगद 11 हजार 550 रूपये, 1 मोबाईल जप्त

क्राईम ब्रांच एवं मझोली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही,सटोरिया सट्टा लिखते रंगे हाथ पकडा गया, नगद 11 हजार 550 रूपये, 1 मोबाईल जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में ंअति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा एसडीओपी सिहोरा सुश्री पारूल शर्मा के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना मझोली की टीम द्वारा 1 सटोरिये को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 11 हजार 550 रूपये जप्त किये गये है।

थाना प्रभारी मझौली श्री अभिलाष मिश्रा ने बताया कि आज दिनंाक 29-5-23 को क्राईम ब्रंाच केा विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम इंद्राना में एक व्यक्ति सट्टा लिखकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा है सूचना पर चौकी इंद्राना एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां एक व्यक्ति कागज में रूपये पैसों की हारजीत का दाव लगाकर सट्टा पट्टी लिख रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम जोगेन्द्र सिंह राजपूत उम्र 50 वर्ष निवासी मुडारी इंद्राना का बताया जिसके कब्जे से 2 प्लेन कागज में सट्टा पट्टी, एक रियलमी कम्पनी का एण्ड्रायड मोबाइल तथा नगदी 11 हजार 550 रूपये जप्त करते हुये आरोपी जोगेन्द्र सिह राजपूत के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

*उल्लेखनीय भूमिका-* सटोरिये को सट्टा पट्टी लिखते हुये रंगे हाथ पकड़ने में क्राईम ब्रंाच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, आरक्षक रंजीत यादव, सतीष दुबे, प्रदीप तेकाम चौकी इंद्राना के प्रधान आरक्षक मुकेश ठाकुर, आरक्षक अनुज, अभिषेक, सैनिक रघुनाथ की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts