30.1 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

भाई-बहन की नौकरी लगाने के नाम पर 53 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी हिमांशू यादव पुलिस गिरफ्त में

प्रभारी गोरखपुर श्री एस.पी.एस. बघेल ने बताया कि महाराजपुर थाना महाराजपुर जिला मंडला निवासी 23 वर्षिय युवती ने लिखित शिकायत की थी कि वह बी.ए. तक पढी हेै । उसकेे भाई को कक्षा दसवी में सप्लीमेट्री आई थी। उसने अपने पहचान के संजीत उद्दे को बताया कि उसके भाई की सप्लीमेट्री आई है, बताओ क्या करे, तो संजीत उद्दे ने बताया था कि एक व्यक्ति है जो तुम्हारे भाई का दुबारा पेपर दिलवा सकता है, एैसा कहते हुये एक लड़के का मोबाईल नम्बर दिया तो उसने दिये हुये मोबाईल नम्बर पर बात की उस लड़के ने अपना नाम हिमांशु यादव सुखसागर वैली पोलीपाथर का रहने वाला बताया एवं कहने लगा कि आप क्या कर रही हो एवं पढाई के बारे पूछने लगा, उसने बताया कि मैे यू.पी.एस.सी की तैयारी कर रही हूॅं, तो कहने लगा कि ऐसे नोकरी नहीं मिलती है सिफारिश करना पङती है, यदि कुछ खर्च करो तो मैं नोकरी लगवा सकता हूं। तब उसने पूछा कि कितने पैसे लगेंगे तो कहने लगा कि पहले एक लाख अस्सी हजार रुपये देने होंगे तब उसने अपनी एवं भाई को नोकरी लगवाने के लिये हिमांशु यादव को बदरिया तिराहे के पास स्थित हिमांशू के कार्यालय में 20 हजार रूपये नगद दिये, जिसने उसके एंव उसके भाई के पढाई के सभी मूल दस्तावेज ले लिये एवं लगातार फोन कर पैसो की मांग करता रहा। उसने हिमाशु यादव को आनलाइन केे माध्यम से, फोन पे एवं गूगल पे के माध्यम से तथा हिमांशु यादव के कहने पर सुमित पांडे के एसबीआई खाते मे रूपये ट्रांसफर कर दिये थे, साथ ही हिमांशु यादव को नगद रूपये भी दिये थे ।

अलग अलग दिनांको में कुल 53 लाख 10 हजार रूपये हिमाशु यादव व्दारा उससे लिया गया है साथ ही 2 ब्लेंक चेक हस्ताक्षरशुदा भी लिया था, किन्तु उसकेे खाते मे पैसे न होने के कारण उसके व्दारा दोनो बैंको के चैक केन्सिल करा दिये थे। हिमांशु यादव ने अपने वकील के माध्यम से उसे नोटिस भेजा था, जिसका जबाब उसके द्वारा पोस्ट के माध्यम से भेज दिया गया था। उसकी नौकरी अभी तक नहीं लगी हैं और न ही उसके रूपये वापस दिये है।
हिमांशु यादव ने उसकी एवं उसके भाई की नोकरी लगवाने का झांसा देकर उससे 53 लाख 10 हजार रूपये ले कर हडप लिये है। शिकायत पर धारा 420 भादवि का अपराध ंपजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री संजय अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर सुश्री प्रतिष्ठा राठौर के मार्गनिर्देशन टीम गठित कर लगायी गयी।

गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश पतासाजी करते हुये आरोपी हिमांशू यादव पिता नीलचंद यादव उम्र 30 वर्ष निवासी उडिया मोहल्ला थाना ओमती को आज दिनॉक 14-11-2022 को गोलबाजार स्थित ओमेगा हॉस्पिटल के सामने से अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ की जा रही है। दिनॉक 15-11-22 को हिमंांशू यादव को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेेश किया जायेगा।

उल्लेखनीय भूमिका-आरोपी को सरगर्मी से तलाश कर पकडने में थाना ओमती के प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह , महेन्द्र सिंह, आरक्षक प्रमोद सोनी एवं थाना गोरखपुर के उप निरीक्षक शेषमणी शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts