30.1 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

भोपाल,थाना हनुमानगंज पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी को मुंबई से किया गया गिरफ्तार-

भोपाल,थाना हनुमानगंज पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी को मुंबई से किया गया गिरफ्तार-

भोपाल शहर में शरीर संबंधी ,सम्पत्ति संबंधी आपराधो पर नियंत्रण रखने तथा अपहृत मामलो मे मुखबिर तंत्र विकसित कर शत् प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा दिशा निर्देश दिए गए हैं।

उक्त तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन – 03 भोपाल श्री रियाज इकबाल, अति. पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्री शालिनी दीक्षित व सहायक पुलिस आयुक्त हनुमानगंज श्री राकेश सिंह बघेल के निर्देशन मे थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया ने टीम गठित कर मुखबिर तंत्र विकसित करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की हैं।

घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 12/12/23 को सूचक सीएमओ डाँक्टर अंशुल जैन तर्फे टेलीफोन अटेन्डर एस.एन.वर्मा हमीदिया अस्पताल भोपाल की सूचना पर थाना हनुमानगंज भोपाल मे मर्ग क्र 37/23 धारा 174 जाफौ का कायम कर जांच मे लिया गया । दौराने जांच मृतक अमनदीप सिंह पिता हरकेवल सिंह उम्र 44 साल नि.म.न.98 ग्राउण्ड़ फ्लोर विकाश कुंज त्रिलंगा थाना शाहपुरा भोपाल हाल पता सपना लाज रुम नम्बर 102 छोला रोड हनुमानगंज भोपाल की दिनांक 12/12/2023 को रात मे पौने आठ बजे करीबन मकान नंबर 101 सपना लाँज मे ठहरे हुए व्यक्ति नितेश उर्फ नेत्री द्वारा अमनदीप गाली गलौज कर किसी धारदार व भौतरे हथियार से उस पर हमला कर घायल कर दिया जिसे इलाज हेतु हमीदिया अस्पताल भर्ती कराया गया जहां पर उसकी मृत्यु हो गयी। प्रथम दृष्ट्या आरोपी नितेश उर्फ नैत्री द्वारा किसी हथियार से अमनदीप पर हमला कर हत्या कर देना पाए जाने पर से आरोपी नितेश के विरुध्द अपराध क्रमांक 881/23 धारा 302 भादव का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।

*पुलिस कार्यवाहीः*- घटना दिनांक ही आरोपी की तलास मे विभिन्न स्थानो पर टीम रवाना की गई। शहर के सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे फुटेज खंगाले गए, आरोपी की पतारसी हेतु दो अलग-अलग टीम रवाना की गई थी एक टीम छतरपुर के लिए भेजी गई जहां पर दर्जन भर से अधिक होटल लॉज चैक किए गए, अन्य टीम द्वारा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन चैक कराए गए,

तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तथा मुखबिर सूचना पर एक टीम को मुम्बई रवाना किया गया गई जहाँ से आरोपी नितेश उर्फ नेत्री की तलास विभिन्न स्थानो पर की गई, जहां से आरोपी को घेराबंदी कर अभिरक्षा मे लिया गया ।

जिसने अपना नाम नितेश उर्फ नेत्री वल्लभ बृजवासी पिता धर्मानंद बृजवासी उम्र 36 साल निवासी म. न. 25 कृष्णा कालोनी हल्दवानी जिला नैनीताल उत्तराखंड का होना बताया जिससे उक्त घटना के संबंध मे पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार करने पर आरोपी को थाना लाकर अपराध क्रमांक 881/23 धारा 302 भादवि मे गिरफ्तार किया गया ।

*मृतक का नाम*- अमनदीप सिंह पिता हरकेवल सिंह उम्र 44 साल नि.म.न.98 ग्राउण्ड़ फ्लोर विकाश कुंज त्रिलंगा थाना शाहपुरा भोपाल

*गिरफ्तार आरोपी का विवरणः* – नितेश उर्फ नेत्री वल्लभ बृजवासी पिता धर्मानंद बृजवासी उम्र 36 साल निवासी मन. 25 कृष्णा कालोनी हल्दवानी जिला नैनीताल उत्तराखंड

आरोपी का आपराधिक रिकार्ड- 1.अप क्र 881/23 धारा 302 भादवि (थाना-हनुमानगंज)

भूमिका – वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपी की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया,उनि अमित भदौरिया, प्र आर मोहन ,आर 3443 ममलेश तिलवादिया,आर .3485 जितेन्द्र राजावत की सराहनीय भूमिका रही है।

 

Aditi News

Related posts