सर्वदलीय लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति की बैठक आज 25 अक्टूबर को
सिहोरा – सर्वदलीय लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति की द्वितीय बैठक आज शुक्रवार को शाम 5 बजे से सिहोरा में आयोजित की गई है ।इस बैठक में सिहोरा को जिला बनाए जाने हेतु क्या कदम उठाए जाने चाहिए इस पर एक ठोस रणनीति की घोषणा समिति के सदस्यों के द्वारा की जाएगी। समिति के दिलीप दुबे, संध्या दुबे रश्मि महेंद्र अग्निहोत्री, सत्य प्रकाश खरे, बिहारी पटेल, प्रभात कुररिया, बाबा कुरैशी, राजेश चौबे,अशोक खरे,बबीता गोंटिया,संतोष वर्मा, रविदीप सिंह,शैलेंद्र दुबे, जितेंद्र श्रीवास्तव,शिशिर पांडे,नवीन शुक्ला,अमोल चौरसिया,माधव मिश्रा,आनंद प्रकाश जैन,,विकास दुबे,कृष्ण कुमार कुररिया,अनिल जैन,मानस तिवारी,सुशील जैन,रामजी शुक्ला,अमित बक्शी आदि ने सभी से शाम 5:00 बजे नवीन सामुदायिक भवन थाने के पास सिहोरा पहुंचने की अपील की है।