29.5 C
Bhopal
May 5, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

भोपाल हनुमान गंज पुलिस ने पिस्टल के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार, 01 देशी पिस्टल बरामद

भोपाल हनुमान गंज पुलिस ने पिस्टल के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार, 01 देशी पिस्टल बरामद

भोपाल शहर में आपराधिक गतिविधियो पर नियंत्रण रखने तथा तथा मुखबिर तंत्र विकसित कर असमाजिक तत्वो के विरूद्ध कार्यवाही करने पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा दिशा निर्देश दिए गए हैं l

उक्त तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन-03 भोपाल श्री रियाज इकबाल, अति. पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्रीमती शालनी दीक्षित व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग हनुमानगंज श्री राकेश सिंह बघेल के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया ने मुखबिर तंत्र विकसित करते हुए अवैध हथियार एक पिस्टल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की हैं।

घटना का संक्षिप्त विवरण- –दिनांक 22.09.23 की रात्रि जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि अल्पना टाकीज ग्राउंड के पास एक व्यक्ति संदिग्ध हालत मे खडा है, जो अपने पास कमर मे देशी पिस्टल रखे हुये है जो कोई वारदात करने की फिराक मे है प्राप्त सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज द्वारा उनि. अमित सिंह भदौरिया के हमराह टीम गठित कर तत्परता से अलग-2 मार्गो मे पुलिस टीम को रवाना किया गया जिसके परिणाम स्वरूप संदेही के दस्तयाब होने पर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम निखिल प्रजापति पिता भैय्या लाल प्रजापति उम्र 20 साल निवासी वार्ड क्रमांक 18 पचामा रोड़ गंज बासौदा विदिशा का होना बताया जिसकी सघनता से जामा तलाशी लेने पर अवैध रूप से एक देशी पिस्टल रखी हुई मिलने पर आरोपी निखिल प्रजापति के कब्जे मे मिली पिस्टल धारा 25 आर्म्स एक्ट मे जप्त की गई बाद आरोपी के विरूद्ध अप.क्र.708/23 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया मामले मे आरोपी निखिल प्रजापती की गिरफ्तारी कर देशी पिस्टल के संबंध मे सघनता से पूछताछ की जा रही है ।

पुलिस कार्यवाही का विवरण – गणेश उत्सव को दृष्टिगत रखते हुए थाना क्षेत्र मे असमाजिक/अपराधिक गतिविधियो पर सूक्ष्मता से निगाह रखने मुखबिर तंत्र विकसित किया गया जिसके परिणाम स्वरूप आरोपी निखिल प्रजापति द्वारा गंभीर घटना को अंजाम देने अवैध रूप रखी पिस्टल बरामद की गई है ।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण –

निखिल प्रजापति पिता भैय्या लाल प्रजापति उम्र 20 साल निवासी वार्ड क्रमांक 18 पचामा रोड़ गंज बासौदा विदिशा

अपराधिक रिकार्ड – आरोपी निखिल प्रजापती के विरूद्ध गंजबसौदा देहात मे अप.क्र. 407/19 धारा 120,201,302,363,34ए,34 भादवि. का पंजीबद्ध होने जानकारी प्राप्त हुई आरोपी के विरूद्ध अन्य पंजीबद्ध मामलो की आईसीजेएस से जानकारी प्राप्त की जा रही है ।

भूमिका – वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी,निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया, उनि. अमित सिंह भदौरिया, प्र.आर.2946 दीपक शर्मा, प्र.आर.314 प्रवीण सिंह ठाकुर, आर.3744 अभिलेष मिश्रा, आर.3476 गौतम सिकरवार, आर.3417 आशीष वर्मा, आर.2077 आकाश श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही है ।

 

Aditi News

Related posts