31.1 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

भोपाल ,अभियोजन एवं पुलिस अधिकारियों की विधिक कार्यशाला का हुआ आयोजन-

भोपाल ,अभियोजन एवं पुलिस अधिकारियों की विधिक कार्यशाला का हुआ आयोजन-

संचालक लोक अभियोजन श्रीमती सुषमा सिंह ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

आज दिनांक 03.03.2024 को भोपाल जिले के अभियोजन अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की एक दिवसीय विधिक कार्यशाला का आयोजन कमिश्नर कार्यालय सभागार में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री जयंत शर्मा विशेष न्यायधीश एवं श्री अवधेश गोस्वामी एडिशनल सी.पी.सम्मिलित हुए । कार्यशाला का उददेश्य अभियोजन अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों के विधिक ज्ञान एवं दक्षता में वृ्द्धि करना एवं उन्हेंप नवीन दण्डए विधि के प्रभावी क्रियान्वनयन हेतु प्रशिक्षित करना था

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजेन्द्र कुमार उपाध्याय जिला अभियोजन अधिकारी भोपाल द्वारा की गयी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान अति. पुलिस उपायुक्त उपस्थित रहें।

कार्यक्रम के समापन समारोह की अतिथि श्रीमती सुषमा सिंह महानिदेशक/ संचालक लोक अभियोजन म.प्र. ने द्वारा किया गया।

संभागीय जनसंपर्क अधिकारी मनोज त्रिपाठी ने बताया कि भोपाल अभियोजन द्वारा अभियोजन अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में श्री जयंत शर्मा जिला एवं अति. सत्र न्याायाधीश द्वारा एन.डी.पी.एस. मामलों के अन्वे षण एवं विचारण में रखी जाने वाली सावधानियों, श्री श्रीचंद्र जैन से.नि. उपसंचालक अभियोजन द्वारा आर्थिक अपराधों से संबंधित मामलों पर, श्री शैलेन्द्रत सिंह चौहान अति. पुलिस उपायुक्ता द्वारा बढतें हुए सायबर अपराधों की गम्भींरता विषय पर, श्री उदयभान रघुवंशी विधि अधिकारी गृह विभाग म.प्र. द्वारा नवीन दण्ड विधियों की प्रांसगिकता एवं उपयोगिता पर तथा श्री अभिषेक सोनेकर निरीक्षक सी.बी.आई. एन्टी करप्शान ब्यूयरों भोपाल द्वारा सायबर अपराधों में अपनाई जाने वाली सावधानियां एवं दस्तासवेजों के प्रस्तुसतीकरण विषय पर अय्ो न्त् महत्वोपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया गया ।

महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन म.प्र. श्रीमती सुषमा सिंह ने व्यक्त किया कि इस कार्यशाला में सम्मिलित अभियोजन अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी निश्चित रूप से अत्यन्त लाभान्वित हुए है तथा वह दिन-प्रतिदिन के न्या यालयीन कार्यो में उनका प्रयोग कर सशक्त अभियोजन करते हुए अधिक से अधिक अपराधियों को दण्डित करा सकेगें। उन्होनें नवीन दण्ड विधियों के विस्तृत अध्ययन एवं उनकी उपयोगिता के संबंध में निरन्तर ज्ञानार्जन करने हेतु सभी को प्रेरित किया।

कार्यक्रम का समापन करते हुए प्रभारी उपसंचालक अभियोजन/जिला अभियोजन अधिकारी भोपाल श्री राजेन्द्र उपाध्याय ने सभी अतिथियों, विशिष्ट अतिथियों एवं वक्ताओं का आभार प्रकट करते हुए व्यक्त किया कि संचालक लोक अभियोजन श्रीमती सुषमा सिंह के निर्देश में इस कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन संपादित किया गया है। मंच संचालन श्रीमती सुधाविजय सिंह एडीपीओएवं श्री आकिल खान एडीपीओ ने किया।कार्यक्रम के समापन पर संचालक लोक अभियोजन म.प्र. द्वारा अभियोजन अधिकरियों को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्माानित किया गयाl

कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री राजकुमार उईके उपसंचालक अभियोजन, श्री टी.पी. गौतम अति. डीपीओ, श्रीमती वंदना परते अति डीपीओ, श्रीमती मनीषा पटेल विधि अधिकारी पुलिस कमिश्नर कार्यालय भोपाल, श्री आशीष तिवारी सहा. जिला अभियोजन अधिकारी बैरसिया एवं अन्य सहा. जिला अभियोजन अधिकारी सम्मिलित हुए।

Aditi News

Related posts