37.1 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, विधानसभा निर्वाचन के संदर्भ में प्रेक्षकों की उपस्थिति में बैठक आयोजित 

विधानसभा निर्वाचन के संदर्भ में प्रेक्षकों की उपस्थिति में बैठक आयोजित

गाडरवारा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नरसिंहपुर जिले की विधानसभा क्षेत्र गाडरवारा एवं तेंदूखेड़ा के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री देव कृष्ण तिवारी (आईएएस), व्यय प्रेक्षक जी वी शिवरामा शर्मा (आईआरएस) एसडीएम एवं रिटर्निग अधिकारी श्रीमती कलावती ब्यारे की उपस्थिति में स्थानीय तहसील कार्यालय के सभाकक्ष में अभ्यर्थियों/ प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधानसभा निर्वाचन को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने तथा आयोग के निर्देशानुसार गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र में की गई तैयारियों की जानकारी दी गई ।बैठक में सहायक व्यय प्रेक्षक आकाश कुमार सिद्धार्थ तहसीलदार सुश्री प्रियंका नेताम,, एसडीओपी रत्नेश मिश्रा, नायब तहसीलदार श्रीमती अनु जैन, मास्टर ट्रेनर डी के पटैल भी उपस्थित रहे। बैठक में एसडीएम व रिटर्निग अधिकारी श्रीमती कलावती ब्यारे ने गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों, संवेदनशील मतदान केंद्रों , सहेली मतदान केंद्रों सहित सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने अभ्यर्थियों के व्यय की मानीटरिंग हेतु गठित विभिन्न टीमों व्यय अनुवीक्षण टीम, एमसीएमसी टीम, व्हीएसटी, एसएसटी, एफएसटी से संबंधित जानकारी दी । उन्होंने कहा कि आदर्श आचारण संहिता का उल्लंघन होने पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी । उन्होने 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता द्वारा डाकमत से मतदान, ईव्हीएम मशीन सुरक्षा प्रबंधन, स्ट्रांग रूम के बारे में भी बताया। बैठक में मास्टर ट्रेनर डी के पटैल ने बताया कि मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनीटरिंग समिति के माध्यम से प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है। विधानसभा व्यय लेखा टीम भी अपना कार्य कर रही है। बैठक में एसडीओपी रत्नेश मिश्रा ने निर्वाचन के लिए केन्द्रीय सुरक्षा बल, डिप्लायमेंट, इंटर डिस्ट्रिकट् नाकों की स्थिति के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि चेकपोस्ट पर एसएसटी एवं एफएसटी लगातार सजग होकर कार्य कर रही है। संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पुलिस एवं राजस्व महकमे ने फ्लैग मार्च कर ऐसे मतदान केन्द्रों का सतत भ्रमण भी किया जा रहा है। वेबकास्टिंग के माध्यम से भी नाकों पर नजर रखी जा रही है। बैठक में अभ्यर्थियों /उनके प्रतिनिधि सहित निर्वाचन कार्यालय से अमित कोष्टी, राजेन्द्र विश्वकर्मा, मधुसूदन पटैल, आलोक सोनी, देवेंद्र कुमार कुर्मी आदि उपस्थित रहे ।

Aditi News

Related posts